कोण्डागांव
नये भर्ती के विरोध में दैवेभो कर्मचारी संघ की बैठक आज
18-Oct-2021 9:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 18 अक्टूबर। सर्व विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ जिला कोंडागांव की बैठक 19 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे वन विभाग के डिपो में आयोजित की गई है। दैवेभो कर्मचारियों का कहना है कि शासन द्वारा तृतीय वर्ग व चतुर्थ वर्ग भर्ती निकाले गये है, इसका पुरजोर से विरोध करते हैं। हम वेतन भोगी कर्मचारी जो वर्षो से कार्यरत हैं, इसे पूर्णत नियमतिकरण किया जाए। पूर्व में घोषणापत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, टी एस सिंहदेव, मोहन मरकाम ने हमारी सरकार आने के बाद दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया ता, वह वादा अधूरा है। हम सब दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को पहले उस पद पर नियमित करें, उसके पश्चात सीधी भर्ती निकाले।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे