दुर्ग

क्षेत्रीय परिवहन विभाग दुर्ग के उडऩदस्ता प्रभारी के साथ मारपीट
19-Oct-2021 12:33 PM
क्षेत्रीय परिवहन विभाग दुर्ग के उडऩदस्ता प्रभारी के साथ मारपीट

शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले वाहन मालिक के खिलाफ जुर्म दर्ज
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दुर्ग, 19 अक्टूबर।
क्षेत्रीय परिवहन विभाग दुर्ग के उडऩदस्ता प्रभारी एवं सैनिक के साथ मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले आरोपी के खिलाफ दुर्ग कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी द्वारा स्वयं के वाहन का टैक्स करीब 3 लाख 23 हजार रुपए का भुगतान नहीं किया गया था। एवज में परिवहन अधिकारी के द्वारा वाहन जब्त कर लिया गया था।

दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि प्रार्थी विकास शर्मा प्रभारी अधिकारी परिवहन उडऩदस्ता दुर्ग में निरीक्षक के पद पर पदस्थ है। लोक सेवक को भय में डालकर जब्त शुदा  वाहन क्रमांक सीजी 04 जे 0265 को वाहन स्वामी संदीप सिंह कंडा निवासी संतराबाड़ी दुर्ग द्वारा शासन के 3 लाख 23 हजार 773 रुपए टैक्स भुगतान नहीं करने के अपराध में परिवहन उडऩदस्ता दुर्ग द्वारा उक्त वाहन को 11 अक्टूबर की दोपहर करीब 3.15 बजे जब्त कर अभिरक्षा में लेकर क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय दुर्ग सैनिक क्रमांक 697 अशोक आडिल को वाहन में बिठाकर

उडऩदस्ता प्रभारी द्वारा ले जाया जा रहा था। दुर्ग महिला कॉलेज के पास उक्त सैनिक को धक्का-मुक्की कर उतार दिये और उक्त वाहन का वाहन स्वामी संदीप कंडा अपने अन्य साथियों के साथ आकर शासकीय कार्य में बाधा डालकर तथा लोक सेवक को अपने कर्तव्य के निर्वहन में हमला करने के उद्देश्य से भय में डालकर धक्का देकर जब्त शुदा वाहन को जबरदस्ती बल प्रयोग करते हुए उडऩदस्ता के टीम से छुडाकर अन्यत्र ले गए।

विकास शर्मा निरीक्षक परिवहन उडऩदस्ता दुर्ग प्रार्थी के आवेदन पर अपराध धारा 183, 186, 353 भादवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news