राजनांदगांव

शहर में दो स्थानों पर धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर होगा शुरू
19-Oct-2021 5:36 PM
शहर में दो स्थानों पर धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर होगा शुरू

   सीएम करेंगे शुभारंभ   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अक्टूबर।
प्रदेश के नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की जेनरिक दवाईयां सस्ती दरों पर आधी कीमत में सुलभता से उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रारंभ की जा रही है। योजना का शुभारंभ 20 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर के रूप में किया जाएगा। जिलाधीश तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में राजनांदगांव जिले के नगरीय निकायों में भी धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर प्रारंभ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना प्रारंभ करने पर महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है।

नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में नागरिकों को सुगमता से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करानेे शासन द्वारा मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजनांतर्गत धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर के माध्यम से लोगों को आधी कीमत में दवा उपलब्ध कराने 20 अक्टूबर से सस्ती दवा दुकान प्रारंभ किया जा रहा है। योजना के क्रियान्वयन के तहत राजनांदगांव शहर एवं जिले में धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर खोले जाने जिलाधीश तारन प्रकाश सिन्हा ने निर्देश दिए थे। निर्देश के अनुक्रम में जिले के नगरीय निकायों में नगर पालिका परिषद खैरागढ़ एवं डोंगरगढ़ में 1-1 दुकान, नगर पंचायत डोंगरगांव, अंबागढ़ चौकी, छुरिया, छुईखदान व गंडई में 1-1 दुकान एवं नगर निगम सीमाक्षेत्र में 2 दुकान कुल 9 दुकान प्रारंभ किया जाना है। जिसमें से 5 दुकान राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़ व डोंगरगांव मेें दुकानों के लिए निविदा दर प्राप्त हो गयी है, जहां 20 अक्टूबर से दुकानें संचालित की जाएगी एवं शेष नगरीय निकायों के 4 दुकानों के लिए द्वितीय निविदा आमंत्रित किया गया है। निविदा प्राप्त होते ही वहां भी दुकानें संचालित की जाएगी।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि राजनांदगांव निगम सीमाक्षेत्र में दो स्थानों पर रेल्वे स्टेशन टेक्सी स्टैंड के पास एवं कमला कॉलेज रोड हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास 20 अक्टूबर से धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर प्रारंभ हो जाएगी।

उक्त दुकानों का गत् दिनों जिलाधीश सिन्हा द्वारा निरीक्षण भी किया गया था, जहां मरीजों को अधिकतम खुदरा बिक्री मूल्य (एमआरपी) में 50 प्रतिशत से अधिक छूट दी जाएगी। इन दुकानों में देश की ख्याति प्राप्त कम्पनियों की जेनरिक दवाईया सुगमता से उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा आम बीमारी सर्दी, खांसी, बुखार सहित गंभीर बीमारियों की दवाईयां भी उपलब्ध रहेगी।

दीवाली के पहले नागरिकों को मिलेगी सौगात- हेमा
महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण जन एवं धन की हुई हानि को देखते विभिन्न प्रकार के जांच और दवाईयों की सुलभ व सस्ती वैकल्पिक व्यवस्था की आवश्यकता है तथा लोगों में जेनरिक दवाईयों की मांग भी बढ़ रही है, जिसे ध्यान में रखते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना प्रारंभ की। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर मोबाईल यूनिट के माध्यम से इलाज की व्यवस्था मुहैया कराई गयी और अब प्रदेश के नागरिकों को सस्ती दवा उपलब्ध हो सके, इसके लिए मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना प्रारंभ की जा रही है। जिसके तहत धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर 20 अक्टूबर से प्रारंभ किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news