कोरिया

ब्राम्हण समाज के भवन, अतिरिक्त कक्ष व बॉउंड्रीवाल का किया भूमिपूजन
19-Oct-2021 6:53 PM
  ब्राम्हण समाज के भवन, अतिरिक्त कक्ष  व बॉउंड्रीवाल का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 19 अक्टूबर। वार्डो में लगातार विकास कार्य कराया जा रहा है, इसी तारतम्य में सोमवार को मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. विनय जायसवाल, नगर निगम की महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा, की गरिमामयी उपस्थिति में शहर के वार्ड क्रमांक 16 बगनच्चा दफाई में 19.00 लाख की राशि से बनने ब्राम्हण समाज के सामुदायिक भवन, अतिरिक्त कक्ष व बॉउंड्रीवाल निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में समाज के पदाधिकारियों ने अतिथियों का पुष्प से स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।

कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कहा कि ब्राम्हण समाज की बहुप्रतीक्षित मांग का आज भूमिपूजन किया जा रहा है। वार्डो में लगातार कांग्रेस की सरकार आने पर विकास कार्यो में गति मिल रही है।

महापौर कंचन जायसवाल ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि अतिशीघ्र इस कार्य को प्रारंभ कर लिया जाएगा। इस भवन के बनने से समाज के बैठक एवं आयोजनों के लिए कही बाहर जाना नहीं पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि समाज के पदाधिकारी समाज के गरीब परिवारों को ऊपर उठाने में योगदान दे तभी समाज की सार्थकता होगी।

रिकांत अग्निहोत्री, वाचस्पति दुबे, धर्मेंद्र त्रिपाठी, वीरेंद्र तिवारी, आर एल गौतम, छोटे लाल मिश्रा, बृजेश्वर पांडे, शिवम पांडे, राजकुमार शुक्ला, राम लखन मिश्रा, यदुवंश तिवारी, अशोक तिवारी, मोहित पांडे, धनंजय तिवारी, पवन तिवारी, विश्वजीत पांडे व अन्य मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news