सरगुजा

सुपर स्टार कर्मा नृत्य दल डांगबुड़ा ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मारी बाजी
19-Oct-2021 7:32 PM
 सुपर स्टार कर्मा नृत्य दल डांगबुड़ा ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मारी बाजी

संभाग स्तरीय आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता में विजेता होंगे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,19 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद, छत्तीसगढ़ आदिवासी स्वास्थ्य परंपरा एवं वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह की उपस्थिति में रविवार को पीजी कॉलेज ग्राउंड में आदिवासी विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय आदिवासी लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में जिले भर से आए आदिवासी लोक नर्तक दलों ने आकर्षक परिधान में करमा, शैला, सुगा आदि विधाओं में जोशीला एवं मनमोहक कला बिखेरते हुए दमखम दिखाया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सुपर स्टार कर्मा नृत्य दल डांगबुड़ा ने बेहतरीन कला का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, कर्मा नर्तक दल रामपुर को द्वितीय तथा कर्मा नर्तक दल ग्राम पंचायत कुनमेरा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जिले के सातों जनपद के 58 दलों ने भाग लिया इन दलों में करीब 1700 नर्तक शामिल थे।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जेआर नागवंशी ने बताया कि जिला स्तरीय आदिवासी लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सुपरस्टार करमा नृत्य दल डांगबुड़ा को प्राप्त हुआ, जिन्हें 15 हजार रुपये व प्रशस्ति प्रत्र प्रदान किया गया। इसी तरह द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त नर्तक दलों को भी नगद राशि व प्रशस्ति प्रत्र प्रदान किया गया। सभी कलाकारों और आगंतुक अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी।

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले नर्तक दल 20 अक्टूबर को पीजी कॉलेज ग्राउंड अम्बिकापुर में आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना होगा।

तत्पश्चात चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव-2021 प्रतियोगिता रायपुर में सम्मिलित होने हेतु भेजा जाएगा। कार्यक्रम में आदिवासी विकास विभाग के अनुसंधान अधिकारी डी.पी. नागेश सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं दर्शक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news