सरगुजा

भगत ने तकिया मजार पर चादर चढ़ाकर की प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना
19-Oct-2021 7:33 PM
 भगत ने तकिया मजार पर चादर चढ़ाकर की प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 19 अक्टूबर। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने तकिया मजार पर चादर चढ़ाकर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मंत्री ने सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी।

अम्बिकापुर में आज ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में तकिया मजार के पास विशाल रक्तदान शिविर का लगाया गया था। खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने इस शिविर का शुभारंभ कर रक्तदान किया। उन्होंने इस अवसर पर संदेश देते हुए कहा, रक्तदान को महादान माना जाता है, इसके ज़रिए आप किसी इन्सान की जान बचा सकते हैं। आपसे अनुरोध है कि रक्तदान अवश्य करें।

इस शिविर के उद्घाटन से पहले उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिलकर ईद मिलाद उन नबी की मुबारकबाद दी।

तकिया शरीफ में ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन जिला सरगुजा द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, सरगुजा पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले सहित लगभग 50 की संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। ईद मिलादुन्नबी त्यौहार के मद्देनजर ये कार्यक्रम किया गया था, जिसमें सभी धर्मों के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए।

इस कार्यक्रम को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के सरगुजा संभाग अध्यक्ष इरफान सिद्दीकी और फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष शादाब आलम रजवी, रकीब गुलज़ार,ताहिर हुसैन,गुलाम मुस्तफा,दिलेर अंसारी,समीर खान,साबिर अंसारी,मेराज अंसारी व सभी सदस्यों द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्याम लाल जायसवाल,पार्षद दीपक मिश्रा,सरगुजा कांग्रेस सेवा दल के महामंत्री परवेज आलम गांधी सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news