धमतरी

सिरजन लोक कला महोत्सव, कलाकारों ने बांधा समा
20-Oct-2021 5:59 PM
सिरजन लोक कला महोत्सव, कलाकारों ने बांधा समा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी (धमतरी), 20 अक्टूबर।
जिला स्तरीय सिरजन लोक कला महोत्सव का आयोजन मगरलोड ब्लाक के ग्राम शुक्लाभाठा में प्रदेश और जिला ईकाई तथा ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया, जिसमें सुबह  देवस्थलों के पूजन पश्चात सिरजन के पदाधिकारियों द्वारा राज गीत अरपा पैरी के धार के साथ कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।

सर्वप्रथम मानसगान उमरदा सुआ गीत लीला कंवर, सतनाम चौका भजन तुलेश्वर घृतलहरे, सेंदर फिगेंश्वर सुआ गीत बोईरगांव गढिय़ा बाबा मांदरी नृत्य सुरेन्द्र सेवा राम सोरी धनकुल गायन कोमल दास मानिकपुरी गेदरा बांसगीत मोहेरा अमरदीप यादव तिहार लोक कला छाती विजय चंद्राकर पंडवानी खट्टी पांडुका पूना बाई बंसोड नाचा छुईहा घटारानी चैतू तारक नाचा पार्टी बांध तौरेंगा आदिवासी हुल्की नृत्य ग्राम बांधा दुगली आल्हा गायन नारायण चंद्राकर भिलाई द्वारा लोक कला के संरक्षण के उद्देश्य को लेकर शानदार प्रस्तुति दी गई।

 इस दौरान कला परंपरा कला बिरादरी के प्रांताध्यक्ष डॉ.डी पी देशमुख भिलाई, सिरजन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. दीनदयाल साहू,  केन्द्रीय प्रतिनिधि डॉ. ईश्वर तारक रायपुर तथा सिरजन धमतरी और गरियाबंद जिले के सभी कलाकारों द्वारा मुख्य अतिथि  डॉ. लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा को राज्य के राज गीत के रचाईता अरपा पैरी के धार डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा के हस्ताक्षर युक्त कलापरम्परा शिल्प भेंट किया गया। कला परम्परा एवं सिरजन द्वारा कला साहित्य संस्कृति पर केंद्रित पुस्तक भेंट की गई। कार्यक्रम में समस्त ग्राम वासियों के अलावा आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कांति कंवर, जिला पंचायत सदस्य ज्योति दिवाकर ठाकुर, राजेश साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मगरलोड, सरपंच ललिता महेश साहू, ग्रामीण अध्यक्ष लच्छण कपूर, डा हेमकुमार यादव सहित सिरजन के पदाधिकारियों में संरक्षक कोमल दास मानिकपुरी, अध्यक्ष संगीता मानिकपुरी, सचिव विजय चंद्राकर,सहसाचिव नरोत्तम साहू कार्यक्रम के संयोजक गंगा बाई मानिकपुरी, चंदू राम कंवर,हेमलाल साहू ,मनीराम, लीला बाई कंवर,  सिरजन गरियाबंद के जिला संस्थापक गौकरण मानिकपुरी, अध्यक्ष सेवक ठाकुर, बाबूलाल साहू, सचिव खेम बाई, चुम्मन सिन्हा,यश कुमार साहू, यशोमती सेन ,भुवन सेन, पूना बाई, रमेश बंसोड ,संरक्षक बुधारू यादव, दौलत यादव ,पवन,तुलेश्वर घृतलहरे, गिरवर ध्रुव, लोकराम साहू, दशरथ तारक  आदि का योगदान रहा।

जिला स्तरीय लोक कला महोत्सव में प्रदेश स्तरीय तीन प्रतिभावानो को सिरजन सम्मान से नवाजा गया, जिसमें भिलाई से नारायण चंद्राकर कला साहित्य क्षेत्र,साहित्य समाज सेवा के लिए मल्हार बिलासपुर से राजेश पाण्डेय तथा परतेवा राजिम जिला गरियाबंद से शिक्षा और सफल मंच संचालन के क्षेत्र में खेलावन साहू को प्रदान किया गया।

मंच संचालन फिंगेश्वर जनपद से करारोपण अधिकारी और साहित्य कार नूतन साहू खेलावन साहू और जिला गरियाबंद जिला संस्थापक गौकरण मानिकपुरी ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news