रायपुर

पुलिस स्मृति दिवस, राज्यपाल शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से करेंगी मुलाकात, परेड की सलामी भी
20-Oct-2021 6:17 PM
पुलिस स्मृति दिवस, राज्यपाल शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से करेंगी मुलाकात, परेड की सलामी भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 अक्टूबर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया जायेगा। शहीदों की स्मृति में कार्यक्रम चौथी वाहिनी, छसबल, माना में सुबह  8.50 से 10.21 बजे तक संपन्न होगा। कार्यक्रम में राज्यपाल 1 सितम्बर 2020 से 31 अगस्त 2021 तक छत्तीसगढ राज्य में शहीद हुए 32  पुलिसकर्मियों के परिजनों से भेंट करेंगी।

 कार्यक्रम में पाल-बियरर पार्टी द्वारा सम्मान सूची का स्मारक कोष में संस्थापन एवं शहीदों को सलामी दी जायेगी साथ ही संपूर्ण भारत में दिनांक  01 सितंबर 2020 से  31 अक्टूबर 2021  तक शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों की नामावली वाचन तथा अतिथियों व पुलिस अधिकारियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पण किया जायेगा।  कार्यक्रम में विगत वर्ष देशभर में शहीद हुए विभिन्न सुरक्षा बलों के 377 शहीदों के नामों का वाचन कर श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी।


अन्य पोस्ट