रायपुर
रायपुर में निशुल्क ओपीडी, मुफ्त एक्सरे-सोनोग्राफी भी
20-Oct-2021 6:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अक्टूबर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर बताया कि रायपुर में निशुल्क ओपीडी की शुरूआत की जा रही है।
उन्होंने ट्वीट किया कि यूनिवर्सल हेल्थकेयर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रायपुर में मरीजों के लिए नि:शुल्क ओपीडी की सुविधा की शुरुआत की जा रही है। इसके साथ ही 24 तरह के जांच और एक्स-रे तथा सोनोग्राफी की भी सुविधा मुफ्त उपलब्ध की जाएगी।
राजधानी में यह योजना एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की जा रही है जिसकी सफलता के आंकलन के बाद पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। घोषणापत्र में किए वादे के अनुसार छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार सभी को कम से कम शुल्क में उत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे