रायपुर

सुभाष स्टेडियम कॉम्पलेक्स में जेनरिक मेडिकल स्टोर शुरू
20-Oct-2021 6:20 PM
  सुभाष स्टेडियम कॉम्पलेक्स में जेनरिक मेडिकल स्टोर शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 अक्टूबर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के माध्यम से बुधवार से रायपुर के नेताजी सुभाष स्टेडियम परिसर की दुकान क्रं. 2 एवं अमलीडीह निगम जोन 10 के कार्यालय के सामने में धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का वर्चुअल लोकार्पण हुआ।

प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों में महंगाई के वर्तमान दौर में एमआरपी दर से न्यूनतम 50 प्रतिशत से भी कम दर पर जेनेरिक दवाईयां अब 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के नेताजी सुभाष स्टेडियम में वर्चुअल लोकार्पण के दौरान नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर जिला कलेक्टर सौरभ कुमार, आयुक्त एवं एमडी रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड प्रभात मलिक, नगरीय प्रशासन संचालनालय के रायपुर संभाग संयुक्त संचालक एसके सुंदरानी, बिरगांव नगर पालिक निगम आयुक्त श्रीकांत वर्मा मौजूद थे।

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया को सराहते हुए धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोलने एवं इसके माध्यम से आमजनों को जीवनपयोगी गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाईयां एमआरपी दर से न्यूनतम 50 प्रतिशत से भी कम दर पर उपलब्ध करवाने हेतु हार्दिक धन्यवाद दिया।

महापौर श्री ढेबर ने सभी लोगों से धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से गुणवत्तापूर्ण सस्ती दवाईयां लेकर अधिकतम वांछित रूप से लाभान्वित होने का अनुरोध नगर पालिक निगम रायपुर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से किया है। महापौर श्री ढेबर ने कलेक्टर श्री कुमार, आयुक्त श्री मलिक, एमआईसी सदस्य श्री जोगी, श्री अग्रवाल, बिरगांव निगम आयुक्त श्री वर्मा की उपस्थिति में नेताजी सुभाष स्टेडियम दुकान नम्बर 2 में फीता काटकर आमजनों हेतु जेनेरिक दवाइयों की उपलब्धता का शुभारम्भ किया एवं धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news