धमतरी

कर्मचारी सेवा समिति गठित
20-Oct-2021 6:22 PM
कर्मचारी सेवा समिति गठित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मगरलोड, 20 अक्टूबर।
गिरौद में संघम शरणं गच्छामि शुक्ति सद वाक्य के तहत समस्त शासकीय, अशासकीय, स्वायत्तत कर्मचारियों द्वारा गांव के रीति नीति, दशा दिशा, व ग्रामीण विकास, सहभागिता हेतु कर्मचारी सेवा समिति का गठन किया गया।

इस अवसर पर शैक्षिक कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद विद्यार्थियों को आर्थिक सहयोग, कैरियर गाइडेंस, स्किल डेवलपमेंट, प्रतिभा सम्मान, धार्मिक आयोजनों में गांव में विभिन्न धार्मिक विचारों का प्रसार में सहयोग, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों का सहयोग, सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत तीज त्यौहार पर कार्यक्रम आयोजन, खेलकूद शारीरिक स्फूर्ति निरोगी जीवन एवं पर्यावरण सौंदर्य, गार्डनिंग, झूला, सिटीजन केयर, योग क्लब का निर्माण, जागरूकता कार्यक्रम करने का संकल्प लिया गया एवं सर्वांगीण विकास के सभी  पहलू पर सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए संघ का गठन किया गया।

 कार्यकारिणी में अध्यक्ष नंदेश्वर प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष देवनारायण निषाद, सचिव प्रेम लाल निषाद, सह सचिव डिंकेश्वर यादव, कोषाध्यक्ष खिलेश्वर कश्यप, संगठन मंत्री गजेंद्र कुमार,मीडिया प्रभारी अवध  राम साहू एवं संरक्षक जीवन लाल कश्यप, लखनलाल टांडे, एफआर साहू, संतराम निषाद, यादराम साहू, नामदेव साहू , मंशाराम निषाद, सियाराम साहू को बनाया गया हैं, जिसमें गांव के लगभग 104 कर्मचारियों बंधुओं का सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news