रायपुर

दीवाली पूर्व वाहन भत्ता दिलाने रविवि कर्मचारियों की मांग
20-Oct-2021 6:23 PM
दीवाली पूर्व वाहन भत्ता दिलाने रविवि कर्मचारियों की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 अक्टूबर। कुलाधिपति से दीपावली के पूर्व वाहन भत्ता की राशि को वापस दिलाने की मांग करेंगे गौरतलब है कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ ने कुलपति एवं कार्यपरिषद सदस्यों को ज्ञापन सौंपकर नियम विरुद्ध वसूली की गई वाहन भत्ता की राशि को वापस दिलाने की मांग की थी लेकिन इसे कार्यपरिषद में निर्णय हेतु नहीं रखा गया जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है संघ ने पूर्व में भी वाहन भत्ता के 17 साल के नियम विरुद्ध वसूली पर आपत्ति दर्ज करते हुए रोक लगाने एवं वसूली किए गए राशि को वापस दिलाने की मांग विश्वविद्यालय से करते आया है लेकिन विश्वविद्यालय ने अपनी मर्जी से बिना कार्य परिषद  समन्वय समिति एवं राज्य शासन से अनुमति लिए प्रत्येक कर्मचारियों का लगभग 25 से 30 हजार की वसूली कर लिया है ।

संघ ने इस मांग पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना होने से अन्य मांगों के साथ शामिल करके सितंबर एवं अक्टूबर 2021 में हड़ताल किया था जिसमें लिखित आश्वासन पर 1 माह के लिए स्थगित किया गया है ।

संघ के अध्यक्ष श्रवण ठाकुर एवं प्रदीप मिश्रा ने बताया कि कर्मचारियों को वाहन भत्ता कार्य परिषद द्वारा दिया गया है तो उन्हें अपास्त करने का अधिकार केवल कार्यपरिषद को है कुलपति को नहीं यदि कुलपति ने कार्यपरिषद के अधिकारों का उपयोग किया है तो उन्हें कार्यपरिषद की बैठक में अनुमोदन कराना आवश्यक है संघ ने समस्त कार्यपरिषद सदस्यों से अपने ही निर्णय का पालन करते हुए नियम विरुद्ध वसूली की गई राशि को वापस दिलाने की मांग किया था अथवा वसूली के कारणों का उल्लेख करते हुए अमान्य कराने का आग्रह किया था लेकिन विश्वविद्यालय ने कार्यपरिषद में इस मांग को नहीं रखा कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल इस मांग को लेकर राज्यपाल एवं कुलाधिपति से मिलेंगे एवं दीपावली के पूर्व वाहन भत्ता की संपूर्ण राशि को वापस दिलाने की मांग करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news