सरगुजा

बढ़ती महंगाई व पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
20-Oct-2021 8:39 PM
 बढ़ती महंगाई व पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 20 अक्टूबर। युवा कांग्रेस अम्बिकापुर विधानसभा के अध्यक्ष आलोक सिंह के नेतृत्व में पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर, राशन के दामों में वृद्धि के विरोध में पेट्रोल पंप में  प्रदर्शन किया गया।

कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप में नारेबाजी करते हुए मोदी जी के पोस्टर के सामने हाथ जोडक़र उनसे कहा-बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार आपको दूर से नमस्कार, नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार से जनता को राहत देने की मांग की।

आलोक सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी कोमा में चल गए है, उन्हें जनता की कोई परवाह नहीं है, अब जनता उन्हें चुनाव में कोमा से बाहर निकालेगी। केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा दिन प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की जा रही है। आज पेट्रोल 106 ओर डीजल 104 रुपये और गैस सिलेंडर 1010 रुपये हो गया है, जिससे जनता केंद्र की सरकार के प्रति रुष्ठ हैं। इन सब मांगों को लेकर युवा कांग्रेस सरगुजा ने पेट्रोल पंप के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया।

 कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष निक्की खान, जिला महामंत्री नीतीश चौरसिया,प्रदेश सचिव सतीश बारी,विशाल सिंह,हिमांशु जायसवाल,सिप्पू सिंह,मिथुन सिंह,सुरेंद्र गुप्ता,आकाश यादव,वैभव पांडेय,प्रकाश चुनमुन,अभिषेक गुप्ता,चंदन गुप्ता,आदित्य, संदीप, सुशील कसेरा, अभिषेक सोनीआदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news