बस्तर

जवाहर लाल गुप्ता की स्मृति में रोपे पौधे
20-Oct-2021 8:39 PM
 जवाहर लाल गुप्ता की स्मृति में रोपे पौधे

बतौली, 20 अक्टूबर। बतौली के मुक्तिधाम में स्व. जवाहर लाल गुप्ता की स्मृति में उनके पुत्रों जयेश कुमार गुप्ता, पंकज गुप्ता और राकेश गुप्ता के साथ गणमान्य नागरिकों ने विभिन्न प्रजाति के 21 पौधों का रोपण किया। सभी ने पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली।

इस अवसर पर अरुण कुमार गुप्ता,कैलाश गुप्ता,अनिल कुमार गुप्ता,अशोक कुमार गुप्ता,गिरधर लाल गुप्ता,सुदामा राम गुप्ता,कृष्ण चंद्र गुप्ता,सुनील गुप्ता,राकेश गुप्ता,उमेश कुमार गुप्ता, सुरेश चंद्र गुप्ता,अवधेश गुप्ता,आनंद गुप्ता,राजेश गुप्ता, सुधीर गुप्ता,मुकेश गुप्ता,संतोष गुप्ता,राधेश्याम अग्रवाल नंद किशोर गर्ग उमेश गर्ग मोना महाराज रमा विलाशशर्मा के साथ अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

गौरतलब है कि स्व जवाहर लाल गुप्ता के स्मृति में उनके पुत्रों द्वारा मुक्तिधाम में विशाल प्रतीक्षालय और शव दाह गृह का निर्माण कराया जा रहा है। मुक्तिधाम जो कि नाला के तट पर स्थित है।

इसके सौन्दर्यीकरण के लिए वृक्षारोपण, बाउंड्रीवाल, सीसी रोड निर्माण के कार्य कराए जाएंगे। क्षेत्रीय विधायक अमरजीत भगत के द्वारा सीसी रोड के लिए 30 लाख रुपये स्वीकृत कराए हैं।


अन्य पोस्ट