सरगुजा

सीएम ने धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का किया वर्चुअल उद्घाटन
20-Oct-2021 8:44 PM
 सीएम ने धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का किया वर्चुअल उद्घाटन

50 से 70 फीसदी तक सस्ती मिलेगी दवाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 20 अक्टूबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को प्रदेश स्तरीय श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का मुख्यमंत्री कार्यालय रायपुर से वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिवकुमार डहरिया, वन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। अम्बिकापुर के मणिपुर में नगर निगम कॉम्पेक्स में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ छत्तीसगढ़ आदिवासी स्वास्थ्य परंपरा एवं वन औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने फीता काटकर किया।

 सरगुजा जिले में अम्बिकापुर नगर निगम के अलावा नगर पंचायत सीतापुर एवं लखनपुर में भी एक-एक श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खुलेंगे। इस मेडिकल स्टोर में 250 प्रकार के एलोपैथी, 27 प्रकार के सर्जिकल तथा 69 प्रकार के हर्बल दवाइयां मिलेगी। इसके साथ ही कॉस्मेटिक एवं कंज्यूमेबल उत्पाद भी मिलेंगे।

बताया गया कि 10 रुपये में मिलने वाली पैरासिटामॉल का स्ट्रिप यहां 3 रुपये में और 169 रुपये में मिलने वाली मल्टीविटामिन सिरप मात्र 64 रुपये में मिलेंगे। इसी प्रकार अन्य दवाइयों भी इस जेनेरिक मेडिकल स्टोर में सस्ती दर पर उपलब्ध होंगे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने इस मेडिकल स्टोर से दवाइयों खरीदी कर लोगों को प्रोत्साहित किया ।

इस अवसर पर कलेक्टर संजीव कुमार झा जिला पंचायत के सीईओ विनय कुमार लंगेह, आलोक शुक्ला, शैलेन्द्र सोनी, सहायक कलेक्टर श्वेता सुमन, कार्यपालन अभियंता श्री रमेश सिंह सहित अन्य अधिकारी एव कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news