कोण्डागांव

हस्तशिल्प महोत्सव में कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा
20-Oct-2021 8:51 PM
हस्तशिल्प महोत्सव में कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कोण्डागांव, 20 अक्टूबर। कोंडानार हस्तशिल्प महोत्सव में 19 अक्टूबर की संध्या को ओपन माइक का आयोजन किया गया। सप्तह साउंड ऑफ स्ट्रिंग समूह के सदस्यों द्वारा इंस्ट्रूमेंटल संगीत की प्रस्तुति दी। स्थानीय कलाकार ननकी वैष्णव, द्वारा हल्बी बोली में गानों की प्रस्तुति दी व ग्रुप के सदस्यों द्वारा बॉलीवुड गीतों की प्रस्तुति दी।

 जिले के विभिन्न जगहों से आये बच्चों व युवाओं ने भी अपनी प्रस्तुति दी। इसमें सिद्धार्थ वैष्णव ने वायलिन वादन, ननकी वैष्णव ने जनजातीय गीतों को प्रस्तुत किया। इसके अलावा शिवम गांधी, अमित दास, वक़ार खान, कमल चौहान, अमन कोहली, सभी ने लोगों का मनोरंजन किया।

इस अवसर पर 5 वर्षीय स्वरा वैष्णव ने गीत के अलावा तबले पर भी अपना कमाल दिखाया। राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम महोत्सव में शामिल हुई थी। जहां उन्होंने हस्तशिल्पकारों द्वारा निर्मित कलाकृतियों का अवलोकन करने के साथ उनसे मुलाकात की, जिसमें सांसद द्वारा कोसा शिल्प की बनी साडिय़ों व बनारसी साडिय़ों में विशेष रुचि दिखाते हए इन साडिय़ों को लेकर प्रशंसा की गई। कोंडानार हस्तशिल्प महोत्सव में 20 अक्टूबर को कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news