कोण्डागांव

धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर शुरू
20-Oct-2021 8:54 PM
  धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 20 अक्टूबर। बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ किया है। इसी क्रम में केशकाल नगर के नवीन बस स्टैंड में भी नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों के हाथों विधिवत पूजा एवं फीता काट कर इस नवीन मेडिकल का शुभारंभ किया गया।

  इस संबंध में नगर पंचायत सीएमओ नमेश कावड़े ने बताया कि श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स से उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाईयां उपलब्ध होगी। उपभोक्ताओं को दवाइयों की एमआरपी पर न्यूनतम 50.09 प्रतिशत और अधिकतम 71 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। इसके अलावा वन विभाग के संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद और शिशु आहार आदि का भी विक्रय किया जाएगा। इन मेडिकल स्टोर्स में दर्द और ज्वर नाशक, मांसपेशियों को आराम देने वाली दवाई, महिलाओं के मासिक धर्म, गर्भावस्था की दवाई, एलर्जी, आंख, कान, नाक, गला रोग, हृदय रोग, सर्दी-खाँसी- बुखार, लोकल एवं जनरल अनेसथेसिया, थायराइड की दवाइयां, एंटीफंगल दवा, विटामिन की गोलियां एवं त्वचा संबंधी रोगों की दवाई उपलब्ध रहेंगी।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, उपाध्यक्ष बिहारी लाल शोरी, पार्षदगण अनिल उसेंडी, गीता ध्रुव, हेमंत बांधे, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर, जिला संयुक्त महामंत्री जितेंद्र रजक, सिद्धार्थ मालू, बीएमओ डॉ. डी.के बिसेन, सीएमओ नमेश कावड़े समेत स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news