कोण्डागांव

एसपी ने किया रात्रि गश्त का आकस्मिक निरीक्षण
20-Oct-2021 8:54 PM
  एसपी ने किया रात्रि गश्त  का आकस्मिक निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 20 अक्टूबर। त्यौहार सीजन के दौरान 20 अक्टूबर को रात 12:30 बजे पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी, अधीनस्थ अधिकारियों के साथ रात्रि गश्त व चेक पोस्ट के निरीक्षण करने अचानक मर्दापाल तिराहा पहुंचे, जहां थाना प्रभारी कोण्डागांव अर्चना धुरंधर, अपने स्टॉफ के साथ मौजूद थीं।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मौजूद कर्मचारियों का हालचाल पूछा एवं गश्त व चेकिंग के दौरान आने वाली समस्याओं के संबंध में चर्चा की। पुलिस अधीक्षक मादक पदार्थ की तस्करी रोकने चेकिंग के दौरान छोटी वाहनों के साथ -साथ रात्रिकालीन यात्री बसों को भी चेक करने के निर्देश दिये।

बाद अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ रेस्ट हॉउस, बस स्टैंड शराफा लाईन व व्यापारिक संस्थान होते हुए गांधी चौक तक पैदल गश्त किये। गांधी चौक में सभी कर्मचारियों को इकटठा कर शहर के बाहरी किरायेदारों होटल लॉज के साथ-साथ मुसाफिरों को चेक करने व गश्त के तरीके के संबंध में टॉर्च, डंडा रखने जैसे अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिये। गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी कुछ निजी चौकीदारों से भी बात किये, उन्हें टार्च रखने व सायकल में घूमने हेतुु प्रेरित किये गए।

 रात्रिकालीन गश्त के दौरान सिद्वार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक साथ राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव, निमितेश सिंह अनुविभागीय अधीकारी आदि अन्य अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी  मौजूद थे।


अन्य पोस्ट