कोण्डागांव

चिपावंड, मसोरा के सरपंचों के कार्यों की पंचायत मंत्री ने की प्रशंसा
20-Oct-2021 8:56 PM
चिपावंड, मसोरा के सरपंचों के कार्यों की पंचायत मंत्री ने की प्रशंसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 20 अक्टूबर। बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के प्रोत्साहन एवं उनसे मुलाकात होने के उद्देश्य से स्वच्छता संवाद कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इस कार्यक्रम में सभी जिलों के सरपंच थे। कोण्डागांव में जिला पंचायत सभाकक्ष से इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, उप संचालक पंचायत बीआर मोरे सहित सभी पांचों विकासखण्डों से 70 सरपंचों ने भाग लिया।

इस दौरान मंत्री द्वारा सभी सरपंचों को संबोधित करते हुए पंचायतों में स्वच्छता हेतु किये जा रहे बेहतर कार्यों, क्रियान्वयन स्थायीत्व को बनाये रखने में हो रही कठिनाईयों और उसके समाधान पर विचार विमर्श किया, साथ ही सभी को स्वच्छता हेतु मिलकर प्रयत्न करते हुए राज्य को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस दौरान मंत्री द्वारा ग्राम पंचायत चिपावण्ड के सरपंच सूरज नेताम से चर्चा की गई। जिसमें मंत्री द्वारा उनके इस कार्य की सराहना करते हुये मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान देते हुये ग्राम के सभी महिलाओं को अधिक से अधिक सेनेटरी नेपकिन इस्तेमाल करने हेतु प्रेरित करने को कहा।

इसके अलावा ग्राम पंचायत मसोरा के सरपंच दिनेश मरकाम ने ग्राम के समस्त हैण्डपम्पों के समीप सोख्ता गढ्ढा निर्माण जल्द पूर्ण होने की जानकारी दी गई। जिसपर मंत्री द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुये ग्राम की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुये जीपीडी की कार्ययोजना तैयार करने हेतु कहा गया। इस अवसर पर सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के समस्त अधिकारी ंकर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news