दुर्ग

स्सरयूपारीण ब्राह्मण महिला समाज ने मनाया शरद उत्सव, कई कार्यक्रम
21-Oct-2021 5:24 PM
स्सरयूपारीण ब्राह्मण महिला समाज ने मनाया शरद उत्सव, कई कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 अक्टूबर।
महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुमन पांडे ने शरद उत्सव शिव पार्वती आराधना से अंजनी भजन मंडली से शुरू करवाया। तत्पश्चात प्रांतीय वेशभूषा में आई बहनों को सम्मानित किया।

वेशभूषा में प्रथम स्थान बंगाली बनी मंजू पांडे एवं कश्मीरी तूलिका तिवारी को प्राप्त हुआ। गुजराती बनी संध्या तिवारी एवं चांदनी बनी अपर्णा चौबे, दुल्हन वेशभूषा में रोशनी चौबे एवं शिरीन पांडे गीतांजलि रहे। ज्योति द्विवेदी पारंपरिक गरबा वेशभूषा ब्राह्मण समाज ने सभी राज्य की झांकी वेशभूषा के माध्यम से प्रस्तुत की और एकता में अनेकता का संदेश दिया।
 रंगारंग कार्यक्रम के साथ क्विज प्रतियोगिता में गीतांजलि तिवारी, शिखा तिवारी, मंजू पांडे, नंदिनी, रश्मि तिवारी, अपर्णा चौबे, मनीषा, ज्योति द्विवेदी, रोशनी चौबे, श्रद्धा पांडे, स्नेहलता शर्मा ने बाजी मारी। बंगाली नृत्य में प्रथम मंजू पांडे रहे। गायन में दुर्गेश नंदिनी दुबे में स्थान बनाया। वहीं समाज के गौरव अर्पित तिवारी का सम्मान अध्यक्ष कमल नारायण शर्मा एवं सुमन पांडे द्वारा किया गया। अर्पित तिवारी ने प्रथम प्रयास में ही जेईई की परीक्षा उत्तीर्ण कर राज्य में अपना स्थान बनाया है।

सचिव सुमन शर्मा मनीषा दुबे ने सबका स्वागत किया। शैल किरण शुक्ला, शांता शर्मा, मीना पांडे द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। सामूहिक गरबा नृत्य मुख्य आकर्षण का विषय रहा। विशेष अतिथि के रूप में सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रीति बेहरा, आभार प्रदर्शन पुष्पा तिवारी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में नरेंद्र तिवारी, प्रदीप पांडे, शिवकुमार तिवारी, शैलेंद्र चौबे, अनिल तिवारी, शिखा तिवारी, उषा वंदना शर्मा, लता शर्मा, योगिता, क्षमा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news