सरगुजा

खाद्य मंत्री ने सुनी जनदर्शन में समस्याएं
21-Oct-2021 5:26 PM
खाद्य मंत्री ने सुनी जनदर्शन में समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,21 अक्टूबर।
अम्बिकापुर स्थित राजीव भवन में बुधवार को आयोजित जनदर्शन में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने दूर-दराज से आए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण करते हुए संबंधित अधिकारी को फोन कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। आवेदन पत्रों को संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया।

 कार्यक्रम में लगभग 200 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। बड़ी संख्या में नागरिक अपनी समस्या लेकर खाद्य मंत्री के समक्ष उपस्थित हुए।
मंत्री श्री भगत ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने सर्वहारा वर्ग का ध्यान रखा है। खाद्य मंत्री होने के नाते अपनी जिम्मेदारी निभाने का प्रयास किया है। राज्य के 65 लाख कार्ड धारियों तक राशन पहुंचाना बड़ी बात है। धान खरीदी में भी हमने सभी किसानों का धान 2500 रुपए में लिया है। इसके साथ ही आम जनता की मूलभूत आवश्यकताओं का ख्याल रखा गया है। जनदर्शन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्याम लाल जायसवाल,पार्षद दीपक मिश्रा ,एसडीएम प्रदीप साहू, जिला खाद्य अधिकारी श्री सोनी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news