राजनांदगांव

पार्षद ने किया नि:शुल्क गैस सिलेंडर और चूल्हा वितरण
21-Oct-2021 6:01 PM
पार्षद ने किया नि:शुल्क गैस सिलेंडर और चूल्हा वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर।
महिलाओं को चूल्हे के धुंए से निजात दिलाने चिखली शांतिनगर वार्ड नंबर 6 के पार्षद अरविंद वर्मा ने उज्जवला योजनांतर्गत पात्र महिलाओं को वार्ड कार्यालय के पास नि:शुल्क गैस सिलेंडर एवं चूल्हे का वितरण किया, जहां महिलाएं पार्षद अरविंद वर्मा को आशीर्वाद देते उज्जवल भविष्य की कामना की।

पार्षद अरविंद वर्मा ने कहा कि ऐसी महिलाओं और बेटियों, बहनों को बहुत राहत महसूस होगी, जिन्हें घर के चूल्हे के लिए जलावन एकत्र करना पड़ता था। घर में खाना बनाने की जिम्मेदारी प्राय: महिलाओं की होती है। अब ऐसी घरेलू कामकाजी महिलाओं को लकड़ी और धुएं के साथ संघर्ष नहीं करना पड़ेगा।  उन्होंने कहा कि गैस कनेक्शन की सहायता बन उनका कार्यस्थल रसोई धुआं रहित स्वच्छ इको फ्रेंडली होगा। जिससे उनकी सेहत भी बेहतर होगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news