दुर्ग

प्रोसेसिंग यूनिट होने से 5 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार-सीएम
21-Oct-2021 6:03 PM
प्रोसेसिंग यूनिट होने से 5 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार-सीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 अक्टूबर। 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  पाटन ब्लॉक के एम जामगांव ग्राम में आयुर्वेदिक औषधि इकाई एवं केंद्रीय प्रसंस्करण यूनिट का भूमि पूजन किया। इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रोसेसिंग यूनिट आरंभ होने से 5 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इसके साथ ही वनोपज संग्राहकों को अपने वनोपज के लिए बेहतर आय के अवसर उपलब्ध हो पाएंगे।

यूनिट से होने वाले लाभ को संग्राहकों के बीच बोनस के रूप में साझा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोहा कोयला जैसे प्राकृतिक संसाधन समाप्त हो सकते हैं लेकिन वनोपज कभी समाप्त नहीं हो सकते। इसलिए यह जामगांव का यूनिट हमेशा चलेगा तथा संग्राहकों और प्रसंस्करण में लगे अनेक लोगों को आर्थिक संभावनाओं के नए अवसर उपलब्ध कराएगा।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि हिमालय की तराई के पश्चात छत्तीसगढ़ की भूमि ही एकमात्र ऐसी भूमि है, जहां औषधि पौधों के लिए बेहतरीन संभावनाएं हैं। दुर्भाग्य से इनके प्रसंस्करण के क्षेत्र में अब तक कोई कार्य नहीं हो सका था। जिसकी वजह से संग्राहकों को उचित कीमत नहीं मिल पा रही थी। अब यह यूनिट आरंभ होने से क्षेत्र में नई संभावनाएं खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने वन विभाग को निर्देशित किया था कि जंगलों में फलों एवं औषधि पौधों का रोपण करें। यह हुआ है और विभाग ने 1 लाख 90 हजार पौधों का रोपण किया है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि कांकेर में सीताफल का पल्प यूनिट लगाया गया है।

कोंडागांव का तिखुर शेक विदेशों में जा रहा है। वियतनाम में यह भेजा जा रहा है। सुकमा में इमली कैंडी के लिए काम हो रहा है। दंतेवाड़ा में डेनेक्स पर काम हो रहा है। इस प्रकार हम जनजाति क्षेत्र की संभावनाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में पूरा कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि अरवा धान की प्रजाति लें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हित में है कि किसान अधिक अधिक मात्रा में अरवा चावल की ओर शिफ्ट करें। उन्होंने कहा कि हमने केंद्र सरकार से एथेनॉल यूनिट स्थापित करने की मांग की है, जिससे धान से एथेनॉल बनाया जाएगा। अब तक इसकी स्वीकृति केंद्र सरकार से नहीं मिल पाई है, यदि यह स्वीकृति मिल जाएगी तो छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए यह वरदान की तरह साबित होगी क्योंकि हम किसानों का गर्मी फसल का धान भी खरीद सकेंगे।

इस मौके पर अपने संबोधन में वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे विकास को देश भर में सराहा जा रहा है। अभी हाल ही में हुए सर्वे में मुख्यमंत्री के कार्य की विशेष प्रशंसा की गई है। उन्होंने लघु वनोपज संग्राहकों को बढ़ावा देने के लिए जो कार्य किए हैं। वह प्रदेश में वनोपज संभावनाओं को बढ़ाने की दिशा में मील के पत्थर साबित हो रहे हैं। आज यहां पर जो प्रसंस्करण यूनिट स्थापित की जा रही है। उससे लघु वनोपज की संभावनाओं की दिशा में नए द्वार खुलेंगे तथा संग्राहकों को अपनी उपज का विशेष मूल्य मिल पाएगा।

इस मौके पर अपने संबोधन में उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने महुआ से लड्डू आदि बनाने के उद्यम को भी बढ़ावा दिया है। इस तरह छत्तीसगढ़ में लघु वनोपज की जो बड़ी संभावनाएं थी, उसे मूर्त रूप देने की दिशा में शासन ने बड़ा काम किया है। इस मौके पर अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक संजय शुक्ला ने कल विस्तार से प्रोजेक्ट की जानकारी दी। पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि लघु वनोपजों के प्रसंस्करण की यह यूनिट प्रदेश में लग जाने से संग्राहकों को उचित मूल्य मिल पाएगा। इस मौके पर प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ सीएफ  शालिनी रैना, कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, वन मंडल अधिकारी धम्मशील गणवीर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष जवाहर वर्मा,  दुर्ग जिला मंडी बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर एम जामगांव में अस्पताल स्थापित करने की घोषणा भी की।  साथ ही धान खरीदी केंद्र भी स्थापित करने तथा रेस्ट हाउस के निर्माण की घोषणा भी की।

चुलगहन की जन्मांध दो बेटियों को सौंपा लैपटॉप - मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ग्राम चुलगहन की दो बेटियों को पढऩे लिखने के लिए बेहतर अवसर प्रदान करने लैपटॉप प्रदान किया। इन बहनों के नाम मेनसवीर रघुवंशी तथा मंदाकिनी रघुवंशी हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मिलेट के गुणों पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन भी किया।

जब मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ का गमछा दिखाया- मुख्यमंत्री ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ का गमछा भी ग्रामीणों को दिखाया। उन्होंने कहा कि यह हमने छत्तीसगढ़ का गमछा बनाया है। इसमें आदिवासी नृत्य भी हैं किसान भी हैं धान की बालियां भी है। आप लोगों को बहुत पसंद आएगा।

इस तरह का है प्रोजेक्ट- आयुर्वेदिक औषधि यूनिट 27 एकड़ में होगी और इसकी कुल लागत 79 करोड़ रुपए होगी। प्रथम चरण में 60 करोड़ रुपए में काम होगा। केंद्रीय प्रसंस्करण यूनिट 100 करोड़ रुपए की होगी और यह 83 एकड़ में होगी। इसके अलावा 17 हेक्टेयर में लघु वनोपज आधारित फूड पार्क स्थापित किया जाएगा। इसमें निजी निवेशकों को औद्योगिक भूखंड सीएसआईडीसी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news