बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 अक्टूबर। बलौदाबाजार ग्राम चंडी सुहेला में बुधवार को महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी के भव्य मंदिर निर्माण भूमिपूजन विधायक प्रमोद कुमार शर्मा की उपस्थिति में ग्राम चंडी के सरपंच ईश्वरी द्वारिका वर्मा के द्वारा किया गया। इसमें क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। भूमि पूजन महाप्रभु के जय घोष के नारे ढोल नगाड़े के साथ संपन्न हुआ।
बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा कि इस मंदिर के बन जाने से जो श्रद्धालु जगन्नाथपुरी नहीं जा पाते थे। वह यहां आकर साक्षात महाप्रभु का दर्शन लाभ ले सकेंगे। इस मंदिर का निर्माण सभी के सहयोग से होगा। मंदिर निर्माण के लिए जगन्नाथ भगवान का रथ वाहन पूरे क्षेत्र में गांव-गांव घर-घर जाएगा।
उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने-अपने घर आंगन की एक मु_ी मिट्टी मंदिर निर्माण के लिए अवश्य दें। मंदिर निर्माण के लिए मंदिर निर्माण समिति एवं ट्रस्ट बनने की बात भी विधायक ने कही।
मंच से ही कई लोगों ने खुले दिल से मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि देने की घोषणा की।
इस अवसर पर द्वारिका वर्मा सरपंच प्रतिनिधि चंडी ईश्वर द्वारिका वर्मा सरपंच चंडी होरीलाल वर्मा सरजू धु्रव सचिव सुरेंद्र सिंह ठाकुर रेवा राम साहू शिव शुक्ला प्रभाकर मिश्रा इंजीनियर शिव शर्मा देव सिंह वर्मा शिव प्रसाद फागूराम यादव मोहन मरावी दुलार वर्मा तेजराम धु्रव भगवती वर्मा राधेश्याम वर्मा कुशल वर्मा अदिति बाघमार लक्ष्मी वर्मा मुरारी मिश्रा रुप राम यादव आनंद यादव राकेश यादव ईश्वरलाल बाघमार जसपाल रात्रि चेतन वर्मा मुरारी वर्मा पिपराही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।