सरगुजा

खाद्य मंत्री ने श्री राम इलेक्ट्रॉनिक का किया उद्घाटन
21-Oct-2021 9:07 PM
 खाद्य मंत्री ने श्री राम इलेक्ट्रॉनिक का किया उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 21 अक्टूबर। खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने गुदरी चौक के समीप चर्च रोड स्थित श्री राम इलेक्ट्रॉनिक का फीता काटकर शुभारंभ किया। श्री भगत ने दुकान संचालक सीताराम अग्रवाल, राम अग्रवाल व राधे अग्रवाल को शुभकामनाएं दी।

मंत्री ने कहा कि किसी भी धंधा या व्यवसाय में ग्राहकों के प्रति ईमानदारी जरूरी है। ग्राहकों की संतुष्टि ही व्यवसाय का आधार है। दुकान संचालक ने कहा कि वे इस बात का ध्यान रखेंगे कि ग्राहकों को पूरी तरह से संतुष्ट किया जा सके।

शुभारंभ के अवसर पर बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अजय अग्रवाल, पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक,महापौर डॉ अजय तिर्की,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता,प्यारे ग्रुप के रमेश अग्रवाल,त्रिभुवन सिंह,रामरतन अग्रवाल,कन्हैया अग्रवाल,मनीष गोयल,श्याम लाल जायसवाल, डॉक्टर लालचंद यादव, जय हनुमान कोल डिपो के संचालक राहुल गोयल,नुरुल अमीन सिद्दीकी,दीपक मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।

दुकान संचालक राम गोयल ने बताया कि श्री राम इलेक्ट्रॉनिक में फ्रीज,वाशिंग मशीन,कूलर,कुकर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान उपलब्ध है। ग्राहकों को उक्त सभी सामान उचित दर पर दिया जाएगा।श्री राम इलेक्ट्रॉनिक का शुभारंभ बुधवार को प्रात: 10.30 बजे खाद्य एवं संस्कृति मंत्री ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर दुकान संचालक सीताराम अग्रवाल, राम अग्रवाल व राधे अग्रवाल को शहर व सरगुजा जिला से आए विभिन्न जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news