कांकेर

शहीदों ने मातृभूमि की सेवा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान किया - बालाजी राव
21-Oct-2021 9:17 PM
  शहीदों ने मातृभूमि की सेवा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान किया - बालाजी राव

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को किया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 21 अक्टूबर। शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृति में ‘‘पुलिस स्मृति दिवस’’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया व शहीद हुये सुरक्षा कर्मियों का नामावली का वाचन किया।

   गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कांकेर मैदान में विधायक शिशुपाल शोरी की मौजुदगी में ‘‘शहीद दिवस’’ कार्यक्रम की शुरूआत परेड की सलामी लेने के साथ हुई। बैंड पार्टी द्वारा राष्ट्रीय धुन के माध्यम से शहीदों को सलामी दी गई।

इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज बालाजी राव ने कर्तव्य की वेदी पर शहीद हुये सुरक्षा कर्मियों का नामावली का वाचन किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, शहीद के परिजनों एवं पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों ने पुष्पांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोंधित करते हुये विधायक कांकेर शिशुपाल शोरी एवं पुलिस उप महानिरीक्षक ने शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित कर जवानों की शोैर्य गाथा का बखान करते हुये कहा कि शहीदों ने मातृभूमि की सेवा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया।

 इस दौरान शंकर लाल बघेल कमांडेण्ट सीटीजेडब्ल्यू कालेज कांकेर,  जी.एन. बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर, अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक नक्स.ऑप्स कांकेर, श्रीमति चित्रा वर्मा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर,  धनवन्त साय देहारी उप पुलिस अधीक्षक बालक विरुद्ध अपराध अन्वेषण शाखा कांकेर, पुष्पराज सिंह डिस्ट्रीक कमांडेण्ट होमगार्ड, मो0 मोहसिन खान रक्षित निरीक्षक रक्षित केन्द्र कांकेर तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पुलिस लाईन कांकेर के अन्य अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित रहें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news