बस्तर

मांगों को ले छजकां व मुक्तिमोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
21-Oct-2021 9:19 PM
मांगों को ले छजकां व मुक्तिमोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

 

बस्तर के किसानों व मजदूरों के साथ हो रहा अन्याय-नवनीत

जगदलपुर, 21 अक्टूबर। बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जगदलपुर शहर अध्यक्ष नवनीत चाँद के नेतृत्व व बकावण्ड मंडल अध्यक्ष नीलाम्बर भद्रे, जिला उपाध्यक्ष नीलाम्बर सेठिया, जगदलपुर ग्रामीण अध्यक्ष अजय बघेल, उपाध्यक्ष प्रितम नाग की संयुक्त अध्यक्षता में आज जनपद पंचायत जगदलपुर ब्लाक के अन्तर्गत  धनियालूर के किसानों को राजस्व पट्टा आबंटन के पश्चात भी वन विभाग द्वारा वन सीमा क्षेत्र में अतिक्रमण बता किसानों को कब्जा बेदखली के विरोध व बकावण्ड ब्लाक के कोसमी ग्राम पंचायतों में वन विभाग द्वारा वर्ष 2019 से निर्माण कार्यों के लगे मजदूरों का मजदूरी भुगतान आज पर्यन्त तक विलंब के निराकरण व जांच की मांग को लेकर जगदलपुर वन मण्डल अधिकारी व एसडीओ से चर्चा कर ज्ञापन सौंपा।

नवनीत चाँद ने ज्ञापन के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की क्षेत्र के निवासियों की समस्याओं के प्रति उदासीन रवैया व विभागीय जिम्मेदारों के द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति लचर कार्य शैली के चलते के बस्तर जिले के वन विभाग सीमा से लगे ग्राम पंचायतों के किसानों को अपनी राजस्व जमीन में पट्टा आबंटन के पश्चात भी राजस्व व वन विभाग की आपसी सीमा खींचतान को लेकर कब्जा से बेदखली की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं विभागीय रेंज जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्य मे मजदूरी करवाये गए मजदूरों को वर्ष 2019 से मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाना विभागीय गम्भीर लापरवाही को दर्शाता है।

पूर्व भी गांव में जंगल सीमा को लेकर वापसी विवाद को लेकर वर्ग संघर्ष जोरो पर है।वन संपदा पर वन ग्राम के अधिकारों का भी हनन ग्राम पंचायतों के निवासियों के लिए रोजगार का संकट खड़ा कर रहा है। तो वहीं दरभा ब्लाक के चिड़पाल ग्राम पंचायत में वन विभाग की आपत्ति के चलते सीसी सडक़ के निर्माण कार्यों से ग्राम वासी विकास के लाभ से वंचित हंै। यदि ज्ञापन के बिदुओं पर विभाग द्वारा समय उपरांत ध्यान आकर्षित कर समस्याओं का निवारण नहीं किया तो मुक्तिमोर्चा व जनता काँग्रेस जे के नेतृत्व में ग्रामवासी आंदोलन को विवश होंगे।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष नीलाम्बर सेठिया,जगदलपुर ग्रमीण ब्लाक अध्यक्ष अजय बघेल, बकावण्ड मण्डल अध्यक्ष नीलाम्बर भद्रे,उपाध्यक्ष प्रितम नाग,जगदलपुर शहर महामंत्री ओम मरकाम,भुजवल बघेल, संतोष कश्यप,पदमनाथ बघेल,दयतारी, केला कश्यप, वशुदेव बघेल,दशरथी मौर्य, सम्पत बघेल,मधेव बघेल, रामलाल, गुड्डू राम,राम नाथ,दुर्जो,शंकर,मानसिंह,बलराम,कैलास,अनन्तराम,सत्यनारायण ,शामनाथ,बल्दर,कमचोलन, रमानाथ, सम्पत्ति सोनाधर, मुन्ना बघेल आदि कार्यकर्ता व ग्रामवासी, किसान उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news