कोण्डागांव

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के विरोध में फूंका पुतला
22-Oct-2021 5:04 PM
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के विरोध में फूंका पुतला

विहिप-बजरंग दल ने की सुरक्षा, न्याय व मुआवजा दिलाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल,  22 अक्टूबर।
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गुरुवार की दोपहर नगर के बस स्टैंड में एकत्रित हुए थे। जहां उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारों को रोक उन्हें सुरक्षा, न्याय व मुआवजा दिलाने की मांग की। साथ ही आतंकियों का पुतला कर जमकर नारेबाजी करते हुए घटना में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गयी।

इस सम्बंध में बजरंग दल सदस्य नीरज अग्निहोत्री ने कहा कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश में वहां रह रहे अल्पसंख्यक हिंदू-सिखों के विरुद्घ जघन्य अत्याचारों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। गत एक सप्ताह में बांग्लादेश में तो हद ही हो गई। वहां न हिंदुओं की जान बचाई जा सकी, न ही मां दुर्गा पूजा के मंडप बचे और न हिंदू मंदिर। मंदिरों में जबरन घुसकर भगवान की मूर्तियों को खंडित करना, उनको तोडऩा, हत्या, लूटपाट, आगजनी जैसा कोई भी कुकृत्य आतंकियों ने नहीं छोड़ा। जब से अफगानिस्तान पर तालिबान का शासन हुआ है, अन्य पड़ोसी देशों में भी आतंकियों के आक्रमण लगातार बढ़े हैं। इस दौरान मुख्य रूप से नीरज अग्निहोत्री, संतोष नाग, विनीत पिल्लई, विक्की सोनवानी, विवेक चौबे, अविनाश सोनी, शान्तु देवनाथ, चन्दन यादव, किसन कुमार समेत बड़ी संख्या में विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news