कोण्डागांव

पंजीयन कराने उमड़ रही बेरोजगारों की भीड़
22-Oct-2021 5:05 PM
पंजीयन कराने उमड़ रही बेरोजगारों की भीड़

कोण्डागांव, 22 अक्टूबर। जिला रोजगार व स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोण्डागांव में रोजगार पंजीयन कराने जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों का भीड़ एक सप्ताह से जारी है।
जिला रोजगार अधिकरी पवन कुमार नेताम ने बताया कि 10 विभाग में कनिष्ठ चयन मंडल जगदलपुर द्वारा विज्ञापित कंप्यूटर ऑपरेटर लिपिक द्वितीय की भर्तिया बस्तर संभाग के सभी जिलों में बस्तर फाइटर की भर्ती आगामी पुलिस इंस्पेक्टर व राज्य वन सेवा की परीक्षा हेतु की आवश्यकता हैं इसके लिए रोजगार कार्यालय में प्रतिदिन कैरियर मार्गदर्शन के प्रति जारी है जिसका लाभ युवक युवतियां ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि उसे ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों की छुट्टी कैंसल कर दी गई है व कर्मचारियों को सुबह जल्दी आने के निर्देश दिए गये हैं।  इस कार्य हेतु सहयोग व कौशल विकास के समस्त कर्मचारियों का सहयोग लिया जा रहा हैं ताकि सरल माध्यम से पंजीयन कार्य का निपटारा हो सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news