राजनांदगांव

छजकां ने विद्यार्थियों के साथ एसडीएम कार्यालय घेरा
22-Oct-2021 5:22 PM
छजकां ने विद्यार्थियों के साथ एसडीएम कार्यालय घेरा

अंग्रेजी माध्यम में हिन्दी स्कूल को संलग्न करना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़- नवीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में युवा लोकसभा अध्यक्ष अमर गोस्वामी, युवा उपाध्यक्ष करन साहू, युवा जिला महासचिव पंकज परतेती व बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के साथ एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया।

नवीन अग्रवाल ने कहा कि राजनांदगांव जिले की एकमात्र शिक्षण संस्था जिसकी आधारशिला पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के हाथों रखी गई थी, उसे प्रदेश में कांग्रेस सरकार व स्थानीय स्तर पर कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के रहते स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में समाहित होने से नहीं रोका जा सका। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व स्थानीय राजनेताओं की मंशा के विपरीत इंदिरा गांधी की स्मृति को अक्षुण्य बनाए रखने के स्थान पर जिले के अधिकारियों ने स्मृति के विलुप्त होने की परवाह न करते शहर के ऐतिहासिक हायर सेकंडरी स्कूल को स्वामी आत्माानंद हायर सेकंडरी स्कूल में समाहित कर दिया।

युवा लोकसभा अध्यक्ष अमर गोस्वामी ने कहा कि शासन द्वारा अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए सेटअप बनाया गया है। जिसमें अंग्रेजी माध्यम में संलग्न किए गए हिंदी माध्यम के अध्ययनरत बच्चों की दर्ज संख्या को नजर अंदाज कर दिया गया है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के संचालन में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा लिए जा रहे निर्णय में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा सीधे तौर पर दिखाई पड़ रही है। छात्र-छात्राओं को हफ्ते में एक या दो दिन ही स्कूल बुलाया जा रहा है। जिससे बच्चों की पढ़ाई अच्छे से नहीं हो पा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news