महासमुन्द

हाईमास्ट लाइट की दूधिया रोशनी से जगमग होंगे धार्मिक स्थल
22-Oct-2021 6:07 PM
हाईमास्ट लाइट की दूधिया रोशनी से जगमग होंगे धार्मिक स्थल

संसदीय सचिव के प्रयास से मिली मंजूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 अक्टूबर।
क्षेत्र के धार्मिक स्थल जल्द ही हाईमास्ट लाइट की दूधिया रोशनी से जगमग होंगे। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास हाईमास्ट लाइट की मंजूरी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर द्वारा क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर हाईमास्ट लगाने शासन.प्रशासन का ध्यानाकर्षित कराया था। बाद इसके क्षेत्र के 16 धार्मिक स्थलों पर हाईमास्ट लाइट के लिए स्वीकृति मिली है। जिसमें बेमचा खल्लारी मंदिर, बिरकोनी के चंडी मंदिर व बाजार चौक, अछोला के मां महामाया मंदिर के पास, कोडार के खल्लारी मंदिर के पास, सिरपुर के गंधेश्वरनाथ मंदिर के पास, कनेकेरा के शिव मंदिर के पास, बम्हनी के बम्हनेश्वर मंदिर के पास, बावनकेरा के मुंगईमाता मंदिर के पास, कोना के दुर्गा मंदिर के पास, दलदली के शिव मंदिर के पास, खट्टी के बाजार चौक, अछोली के बाजार चौक, महासमुंद के श्रीरामजानकी मंदिर व मां महामाया मंदिर के पास, बडग़ांव के चंडी मंदिर के पास व भोरिंग के चंडी मंदिर के पास हाईमास्ट लाइट की स्वीकृति शामिल हैं।

संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल से नगर पंचायत तुमगांव में आईटीआई प्रारंभ करने तथा महासमुंद आईटीआई में नए ट्रेड शुरू करने ध्यानाकर्षित कराया है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है। जिसमें बताया गया है कि महासमुंद में लंबे समय से आईटीआई संचालित है। यहां सीमित ट्रेड के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यहां प्लंबर व वायरमेन के नए ट्रेड शुरू करने की जरूरत है। इसी तरह नगर पंचायत तुमगांव के आसपास अधिक आबादी वाले ग्राम हैं। जहां के युवाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण की जरूरत है।

जिला मुख्यालय की दूरी अधिक होने के कारण सिरपुर, पासीद, पीढ़ी, झलप व पटेवा आदि क्षेत्रों से प्रशिक्षण पाने में युवा असमर्थ है। यहां नवीन आईटीआई खोले जाने की जरूरत है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news