महासमुन्द

बैंकों का शिविर 25 को
22-Oct-2021 6:11 PM
बैंकों का शिविर 25 को

महासमुंद, 22 अक्टूबर। महासमुंद के बरोंडा बाज़ार स्थित बड़ौदा आरसेटी मैदान में आगामी सोमवार 25 अक्टूबर को क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम अंतर्गत बैंकों का शिविर लगेगा।
इसमें मौके पर ही स्वयं सहायता समूह, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मुद्रा लोन, केसीसी लोन, इंश्योरेंस फंड, स्वरोजगार योजना, स्वनिधि योजना के ऋण प्रकरण मंजूर होंगे।

तैयारियों के लिए कलेक्टर डोमन सिंह ने जिले के सभी बैंकर्स को सभी ज़रूरी तैयारियां करने कहा है। यह शिविर बरोंडा बाज़ार स्थित बड़ौदा आरसेटी मैदान में पूर्वाह्न 11.30 बजे से शुरू होगा जो दोपहर 2.30 बजे तक चलेगा। लीड बैंक मेनेजर अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि त्योहारी सीजन और ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए मेगा शिविर में जिला स्थित सभी सरकारी एवं सरकारी बैंकों के स्टाल लगेंगे। रोजगार योजनाओं से जुड़े हुए हितग्राहियों को शिविर में आमंत्रित किया जाएगा।

सभी औपचारिकताएं मौके पर ही पूरी कर ऋण प्रस्ताव स्वीकृत किया जाएगा। शिविर का उद्देश्य किसान, लघु उद्यमियों, स्वसहायता समूह के छोटे कारोबारियों एवं बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार स्थापना के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। इसमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना, इमरजेंसी क्रेडिट लाइन, पीएमईजीपी, एमएसएमई आदि अंतर्गत लोन भी स्वीकृत किया जाएगा। इसके अलावा कृषि एवं रिटेल के क्षेत्र के लोन भी क्रेडिट आउटरीच केम्प में स्वीकृत किए जाऐंगे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news