रायगढ़

सांसद गोमती साय को ग्रामीणों ने बताई समस्याएं
22-Oct-2021 6:48 PM
सांसद गोमती साय को ग्रामीणों ने बताई समस्याएं

रपटा-पुलिया निर्माण का दिया आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 22 अक्टूबर।
ग्राम पंचायत गुड़ेली में ग्रामवासियों ने सांसद गोमती साय का आत्मीय स्वागत किया। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर समस्या दूर करने आग्रह किया, जिस पर उन्होंने रपटा-पुलिया निर्माण का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि नेशनल  हाईवे निर्माण में ठेकेदार के द्वारा बरती गई लापरवाही का खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं।
एनएच153 में सडक़ निर्माण के दौरान ठेकेदार ने कई रपटा-पुलिया को पाटकर उसके ऊपर एनएच का निर्माण कर दिया, जिससे बरसात के दिनों में गांव की गलियों से होकर रपटा-पुलिया के माध्यम से सडक़ पार करके खेतों की ओर जाने वाला पानी बस्ती में ही जमा होने लग जाता है, जिससे कई घरों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं।

लोगों का घरों की चूल्हा जलना भी बंद हो जाता है घर आंगन पानी से लबालब हो जाता है। पानी को घरों से निकालने के लिए मोटर तक लगाना पड़ जाता है, सांप बिच्छू घरों में तैरते हुए आ जाते हैं। पानी के उतर जाने के बाद बहकर आए हुए मलबे से पूरे बस्ती में बदबू आने लगती है।

 जिस बस्ती में यह बरसाती पानी का भराव होता है। उस बस्ती के आगे प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूल है। जहां बच्चे इसी बस्ती के रास्ते होकर पढऩे जाते हैं। बड़े बच्चे तो जैसे तैसे करके स्कूल पहुंच जाते हैं परंतु छोटे बच्चों का कमर तक पानी आ जाता है।

इस गंभीर समस्या को देखते हुए गुडेली के ग्रामीणों सहित युवा नेता संजय चौहान ने सांसद से इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने के लिए आग्रह किया, जिस पर गोमती साय ने रपटा-पुलिया निर्माण करवाने का आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के भेड़वन -गुडेली मंडल अध्यक्ष श्री देवेंद्र रात्रे प्रदेश अजा मोर्चा कोषाध्यक्ष दीनानाथ खुटे , संतोष साहू महामंत्री भाजपा, पुरंदर जोल्हे अध्यक्ष युवा मोर्चा, मनीराम वर्मा जिला कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा, सुकृता कोशले अध्यक्ष महिला मोर्चा, टार्जन महेश उपाध्यक्ष, दीपक मनहर महामंत्री युवा मोर्चा, हितेश अजगल्ले महामंत्री युवा मोर्चा, सरवन साहू , कवि भूषण अजगल्ले अध्यक्ष अजा मोर्चा, ललित सिदार, दीनदयाल पटेल सुंदरमणी पटेल जिला कार्यसमिति सदस्य धर्मेंद्र पटेल ललित पटेल बसंत पटेल मुकेश पटेल किशोर पटेल गोरखनाथ सिदार, कंपनी दास महंत, पुरुषोत्तम निषाद, मोती निषाद जय निषाद पप्पू पटेल दिलेश्वर मालाकार शिव विश्वकर्मा प्रदीप नेताम प्रेम लाल पटेल महेश साहू धु्रव चौहान विक्रम चौहान आशुतोष चौहान खेमराज पटेल भरत पटेल टुकलाल सिदार गणेश सिदार हेमसागर साहू सरोज साहू सजन साहू वेद राम पटेल सुधीर प्रधान अहिल्या चौहान जया चौहान टिकेश्वरी सिदार मंजू पटेल रजनी साहू लता सिदार फूलबासन सरस्वती जानकी सुशीला महंत सहोद्रा पटेल भानुमति चौहान फुल कुमारी रुकमणी नम्रता सिंह आदि ने अपना अमूल्य समय एवं सहयोग प्रदान किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news