कवर्धा

कबाड़ से जुगाड़ पर प्रतियोगिता
22-Oct-2021 6:49 PM
कबाड़ से जुगाड़ पर प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 22 अक्टूबर।
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित मंगल भवन में गुरुवार को विकासखंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विकासखंड के 38 संकुल के 60 स्कूलों ने के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों द्वारा एक से एक मॉडल बना कर  लाये गए थे।

बच्चों ने गणित विज्ञान व पर्यावरण विषय पर आयोजित कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी कार्यक्रम में अपने कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के जिला स्तर के अधिकारियों में एमके गुप्ता अवधेश नंदन श्रीवास्तव तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी दयाल सिंह व बीआरसी एचआर नायक व नगर पंचायत के अध्यक्ष सावित्री रामचरण साहू सहित पार्षद भरत गुप्ता, अर्जुन पटेल  रामचरण साहू के द्वारा विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया।

नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री रामचरण साहू ने कहा कि  अनुपयोगी  वस्तुओं से बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करने के लिए कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। महेंद्र गुप्ता अवधेश नंदन श्रीवास्तव ने कहा कि लर्निंग आउटकम के लिए जुगाड़ से बनाया गया प्रादर्श महत्पूर्ण टी एलएम का कार्य करता है, जो बच्चों की शिक्षा के लिए रुचिकर होता है, वही  बीई ओ दयाल सिंह व बी आर सी एच नायक ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों में जो ग्रामीण प्रवेश में रहते हैं। उन्हें विज्ञान विषय में रुचि उत्पन्न करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम सतत चलते रहना चाहिए।

कार्यक्रम में निर्णायक समिति के सदस्य में रवि कुमार वर्मा व्याख्याता शा उमावि  बोड़ला, तरुण नामदेव व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल भालू चूआ, हेमंत सोनी व्याख्याता घोंघा, रेखा वर्मा लेंजाखार, संतोष सलूजा पौड़ी के अलावा प्रमुख  सहयोगी सदस्य  के डी वैष्णव संकुल शैक्षिक समन्वयक बोडला, चंद्रिका प्रसाद साहू हेड मास्टर लालपुर एमएस, संजय पटेल  शिक्षकजैतपुरी व अनिल पांडे मुडिय़ा पारा भी उपस्थित रहे।

इस तरह निर्णायक मंडल द्वारा विकास खंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर माध्यमिक शाला घोघा द्वितीय स्थान पर बाटी पथरा व व तृतीय स्थान पर अकल घरिया बोड़ला को अतिथियों द्वारा पुरुस्कार प्रदान किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news