गरियाबंद

शिक्षा को ज्यादा महत्व देने की जरूरत-द्वारिकाधीश
22-Oct-2021 9:41 PM
 शिक्षा को ज्यादा महत्व देने की जरूरत-द्वारिकाधीश

ठेठवार यादव समाज महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 22 अक्टूबर। ठेठवार यादव समाज महासभा प्रांतीय मुख्यालय राजिम में महिला प्रकोष्ठ के मनोनयन व नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खल्लारी विधायक व संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव, अध्यक्षता प्रांताध्यक्ष महासभा राजिम गुलेन्द्र यादव, विशेष अतिथि पूर्व प्रांताध्यक्ष द्वय कोमल यदु, राजू यादव, पूर्व महासचिव उमेश यादव, नव निर्वाचित पदाधिकारी महासभा महासचिव समलिया यादव, कोषाध्यक्ष दाऊ राम यादव, युवा प्रकोष्ठ प्रांताध्यक्ष परमानन्द यादव, युवा प्रकोष्ठ महासचिव नरोत्तम यदु, युवा प्रकोष्ठ कोषाध्यक्ष पुष्कर यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीकृष्ण के पूजन अर्चना कर कियाग गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि शिक्षा का समाज के विकास में महत्व है, जो समाज शिक्षित हो रहे हैं या शिक्षा के महत्व को समझ रहे हं,ै वह समाज अग्र पंक्ति में खड़ा हुआ है। सभी महिलाओं की उपस्थिति पर खुशी जाहिर करते हुए आग्रह किया अपने बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष ध्यान रखें। खासकर बालिका शिक्षा को ज्यादा महत्व देने की आवश्यकता है। बच्चों की पढ़ाई के लिए किशोरावस्था तक ध्यान देने की जरूरत है। उसके बाद स्वयं पढक़र आगे बढ़ सकता है। शिक्षा का स्तर ऊंचा उठने से आर्थिक स्तर व सामाजिक ऊंचाई तक ले जाने में सफल हो सकते है। बड़े बुजुर्गों के साथ युवा शक्ति को भी आने की आवश्यकता है ताकि समाज के रीति रिवाजों को समझे।

उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण को साक्षी मानकर नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की  शपथ दिलाई। निष्पक्ष व पूर्ण पारदर्शिता के साथ चुनाव सम्पन्न कराने वाले कर्मठ निर्वाचन पदाधिकारियो को उनकी मेहनत, लगनशीलता के साथ निर्वाचन कार्य को अंतिम रूप तक पहुंचाने के लिए मुख्य अतिथि के हाथों से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

प्रांतीय चुनाव के पीठासीन अधिकारी जोहतराम यादव, निर्वाचन पर्यवेक्षक बसनु यदु, निर्वाचन पर्यवेक्षक सोमकान्त यादव, निर्वाचन अधिकारी गजानन्द यादव, संतोष यदु, गुरूदत्त यदु, देवीदयाल यदु आदि सभी निर्वाचन अधिकारियो ने मुख्य अतिथि का अभिनन्दन पत्र व शाल भेंट कर सम्मानित किया।

इसके पूर्व महिला प्रकोष्ठ के मनोनयन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। जिसमे रायपुर राज की ललिता यदु प्रांताध्यक्ष चुनी गई। महिला प्रकोष्ठ की प्रांतीय महासचिव कौडिय़ा, देवरी राज की मुन्नी यादव व प्रान्तीय कोषाध्यक्ष जगदलपुर राज की बन्दना यदु चुनी गयी। कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में हरीश यादव की विशेष भूमिका रही।

कार्यक्रम का संचालन पीठासीन अधिकारी जोहत राम यादव, निर्वाचन पर्यवेक्षक सोमकान्त यादव, निर्वाचन अधिकारी संतोष यदु ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में प्रहलाद यदु, डिगेश यादव, शोभाराम यादव, रामसिंग यादव, पूर्व सचिव ठाकुरराम यादव, पूर्व उप कोषाध्यक्ष अशोक यादव, गोकुल यादव, आदित्य यादव, शंकर यदु, निर्वाचन अधिकारी रामनाथ यादव, पवन यदु, गेंद लाल यादव, भोजराम अहीर, गजानंद यादव, युगल यदु, महितोष यादव, अशोक यादव, रामा यादव, रामनारायण यदु, नरेश यादव, शंकर लाल यदु, गुरुदत्त यदु, मोतीलाल यदु, कृष्णकुमार यादव, जीवन यदु, यशवंत यादव, मेघनाथ यादव, तोषराम यादव, दुर्गेश यादव, रमन यादव, मनीष यदु, नंदकुमार यदु, नरेंद्र यदु, संतोष यादव, नरेश यादव, दशरथ यादव, गणपत यादव, ओमप्रकाश यादव, संत राम यादव, संतु यादव, हीरालाल यादव, पुनीत यादव, तरुण यादव, सतीश यदु, संतु यादव, ईश्वर यादव, महिला प्रकोष्ठ पूर्व प्रांताध्यक्ष सुनीता यादव,  वसुंधरा यदु, वंदना यदु, करूणा यादव, सविता यादव, सरोज यादव,  लक्ष्मी यदु, गंगोत्री यदु आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news