बीजापुर

धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल दुकान शुरू, कम कीमत पर मिलेंगी दवाईयां
22-Oct-2021 10:23 PM
  धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल दुकान शुरू, कम कीमत पर मिलेंगी दवाईयां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 22 अक्टूबर। बीजापुर जिले के अंतिम छोर भोपालपटनम तहसील मुख्यालय में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के तहत भोपालपटनम नगर पंचायत के बस स्टैंड प्रांगण में बने शॉपिंग काम्प्लेक्स में दवाई की दुकान का उद्घाटन 20 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा वर्चुअल किया गया।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 20 अक्टूबर को राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ में 84 श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस योजना के तहत जेनेरिक मेडिकल स्टोर से उपभोक्ताओं को ब्रांडेड कम्पनियों की गुणवत्तापूर्ण दवाईयां सस्ते दर पर उपलब्ध होंगी।

 कार्यक्रम में तिमेड़ जिला पंचायत क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य  बसंत राव ताटी, जिला साँसद प्रतिनिधि कामेश्वर गौतम,  भोपालपटनम नगरपंचायत के मुख्य नगरपंचायत अधिकारी बिरजुराम सोनबेर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी अजय रामटेके एवं गणमान्य नागरिक व नगरपंचत के कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news