दन्तेवाड़ा

पुलिस स्मृति दिवस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
22-Oct-2021 10:25 PM
  पुलिस स्मृति दिवस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बचेली, 22 अक्टूबर। सीआईएसएफ इकाई बचेली में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों की याद में स्मृति परेड का अयोजन किया गया। कमांडेंट नरपत सिंह सहित बल के अधिकारियों व जवानों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

सीआईएसएफ कमान्डेंट ने बताया कि बीते एक वर्ष में राष्ट्र और लोगों के जान व माल की रक्षा करते हुए 377 अद्र्ध सैनिक बल के जवानों और पुलिस कर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी, जिसमें सीआईएसएफ के निम्न आठ बल सदस्य शामिल हैं-निरीक्षक नागेन्द्र प्रसाद, सउपनि इन्द्र कुमार राय, सउपनि ठाकुर गुनवन्त लाल, प्र.आ. जितेन्द्र राम, प्र.आ. जसबीर सिंह, आ. टयाडे सिद्धार्थ उत्तम, आ. शंकर रजक एवं महिला आ. मुन्नी कुमारी। देश की खातिर शहीद होने वाले इन वीर सपूतों को आज पूरा देश नमन कर रहा है। प्रत्येक वर्ष देश की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले पुलिस और अद्र्ध सैनिक बलों के जवानों को 21 अक्टूबर के दिन श्रद्धांजलि दी जाती है। इस दिन को राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस के नाम से मनाया जाता है।

 कार्यक्रम के दौरान उप कमान्डेंट सौरव जोशी, सहायक कमान्डेंट एम. रमेश, निरीक्षक सतीश राम, कौशलेंद्र सिंह, बी.बी. कुर्मी, एस. के. मिश्र, सुरजीत सिंह, उपनि एच. पी. सैनी एवं अन्य अधिकारी व जवानों ने शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news