दुर्ग

दो मासूम को सांप ने काटा
23-Oct-2021 12:51 PM
दो मासूम को सांप ने काटा

एक की अस्पताल, दूसरे की इलाज के बाद घर में मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 23 अक्टूबर ।
थाना नंदिनी क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 6 अहिवारा बाजार क्षेत्र में गुरुवार तडक़े साहू परिवार के घर में घुसे सांप ने दो मासूम को डस लिया, जिसके कारण कुछ ही घंटों में  4 वर्षीय एवं 8 माह के बालक की मौत हो गई। इस घटना के बाद से अहिवारा नगर में शौक व्याप्त है। दोनों बेटों को खो देने के कारण साहू परिवार के द्वारा घटना की सूचना तक पुलिस प्रशासन को नहीं दी गई है।

नंदिनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 20 - 21 अक्टूबर की दरमियानी रात टेकराम साहू एवं उनकी पत्नी प्रतिमा साहू दो मासूम बच्चों में 4 साल के हुमांशु एवं 8 माह के आयुष के साथ पलंग दीवान में सो रहे थे। सुबह करीब 4 बजे के लगभग छोटा पुत्र रोने लगा। जिसके कारण माता-पिता दोनों ही उसे चुप करा रहे थे। तब तक बड़ा बेटा भी रोने लगा और उसके हाथ से खून निकल रहा था। हुमांशु को चुप कराने के लिए पिता दूसरे कमरे में ले गए। छोटा बेटा आयुष लगातार रो रहा था, उसे पिता घुमाने के लिए घर के बाहर लेकर गए, तभी उन्हें सांप की पूंछ दिखाई दी, तब उन्हें पता चला कि उनके छोटे बच्चे को सांप ने काटा है। शीघ्र ही दोनों ही बच्चों को स्थानीय नंदिनी अस्पताल में लेकर गए, जहां आयुष की मौत हो गई। बड़े बेटे के इलाज के बाद उसे घर ले कर के आ गए। सुबह 8 बजे तक वह खेलता रहा और उसे नाश्ता भी कराया गया, परंतु अचानक उसकी तबीयत बिगडऩे लगी और 10 बजे के करीब उसकी भी मौत हो गई।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू ने बताया कि अहिवारा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 6 में साहू परिवार रहता है।  गुरुवार की सुबह उनके दोनों ही बच्चों को सांप ने डसा था, जिसके कारण मौत हुई है। इस घटना से संबंधित कोई भी जानकारी परिजनों के द्वारा नहीं दी गई। जिसके चलते पुलिस प्रशासन को जानकारी विलंब से प्राप्त हुई और परिजनों के द्वारा दोनों ही बच्चों का पोस्टमार्टम भी कराने से इंकार कर दिया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news