महासमुन्द

जिला पुलिस महासमुंद के बैनर तले पटेवा हाई स्कूल में शहीदों की स्मृति में विशेष कार्यक्रम आयोजित
23-Oct-2021 5:52 PM
जिला पुलिस महासमुंद के बैनर तले पटेवा हाई स्कूल में शहीदों की स्मृति में विशेष कार्यक्रम आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 अक्टूबर।
कल 22 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल  के दिशा निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर, अधिकारी विनोद कुमार मिंज, नितिश आर नायर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पटेवा निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर के नेतृत्व में शहीदों की स्मृति में विशेष कार्यक्रम का आयोजन जिला पुलिस महासमुंद के बैनर तले शासकीय उच्च हायर सेकेण्डरी स्कूल पटेवा में किया गया। प्रतिभागियों ने इस दौरान आयोजित मटका फ ोड़, कुर्सी दौड़, रस्सा खींच, नृत्य, रंगोली, गायन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

इस जागरुकता कार्यशाला में स्कूली बच्चों में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया गया। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम इन्दू, रेशमा, यमुना, नीलू ग्रुप रायतुम, द्वितीय खुशी सिंह व ग्रुप पटेवा, तृतीय रोशनी चक्रधारी व ग्रुप पटेवा, गायन प्रतियोगिता में प्रथम भारती साहू, भावना साहू, हेमा सागर,  द्वितीय संतोषी बरिहा खेमलता साहू, तृतीय मुस्कान पाण्डेय, मटका फोड़ में प्रथम संजू नंदे पटेवा, द्वितीय ममता रात्रे पटेवा, रंगोली में प्रथम रागिनी यादव, द्वितीय अजय, तृतीय काजल साहू, कुर्सी दौड़ में प्रथम हेमलाल टोण्ड्रे रायतुम, द्वितीय बेला माथुर महासमुंद, तृतीय सरवन कुमार यादव नवागांव, रस्सी खींच में 28 बालिकाओं को मेडल व पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

कार्यशाला में शिक्षा विभाग के समीर चन्द्र प्रधान प्राचार्य पटेवा, व्याख्याता घनाराम सिन्हा, अरूण कुमार बैनर्जी, अर्चना तिवारी, कु. मोहिनी चन्द्राकर, बेलामाथुर, शीतल कुमार चतुर्वेदी, भीषम लाल सिन्हा, खिलेश्वरी सिन्हा, आरती साहू, लेखराम धृतलहरे, शंकरलाल बंजारे, हेमलाल, रोशना डेविड, अनुजा छत्तर, बंंशीलाल काश्यकर, देवराज साहू तथा पुलिस विभाग के एसडीओपी पिथौरा विनोद कुमार मिंज, नितिश आर नायर, थाना प्रभारी पटेवा निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर व थाना पटेवा स्टाफ उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news