रायपुर
बलदेव फर्निटेक का भव्य शुभारंभ
23-Oct-2021 6:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 23 अक्टूबर। बी टी टॉवर,रिंग रोड नंबर-1 स्थित बलदेव फर्निटेक का शुभारंभ परिवार के बड़े दादी-दर्शन कौर माता-तेजेंदर कौर पिता-बलदेव सिंह,चाचा-लखविंदर सिंह,जसविंदर सिंह, संदीप सिंह व परिवार के सभी सदस्यों व रिस्तेदारों द्वारा किया गया ।
संस्था के जसप्रीत सिंह व हरप्रीत सिंह ने बताया कि राजधानी नए मकान व बंगले के सभी आवश्यक फर्नीचर हमारे शो रूम में उपलब्ध है। नए आधुनिक प्रीमियम वुडन इंडियन फर्नीचर में डायनिंग टेबल, बैडरूम सेट, आरामदायक आपके हाल के अनुरूप सोफे सेट,मार्बल टॉप डायनींग सेट,झूले एवं सभी प्रकार के आधुनिक फर्नीचर उपलब्ध है, ग्राहकों के लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था है ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे