कोण्डागांव

मांगों को ले आंबा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
23-Oct-2021 9:37 PM
मांगों को ले आंबा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

केशकाल, 23 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ब्लॉक इकाई केशकाल के बैनर तले शनिवार को बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं 8 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर के रावणभाठा मैदान में धरना दिया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनको शासकीय कर्मचारी घोषित करने, मध्यप्रदेश की तर्ज में वेतन न्यूनतम 10 हजार रुपए करने, मिनी आंगनबाडिय़ों को पूर्ण आंगनबाड़ी बनाए जाने व मासिक पेंशन, ग्रेज्युवेटि, समूह बीमा का लाभ दिए जाने समेत 8 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर के रावणभाठा मैदान में एकदिवसीय धरने पर बैठे हंै।

धरना प्रदर्शन के पश्चात सभी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने रावणभाठा मैदान से निकल कर नगर के मुख्य मार्गों में होते हुए बस स्टैंड तक रैली निकाल कर राज्य सरकार से अपनी मांगे पूरी करवाने को लेकर जमकर नारेबाजी भी की।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिक संघ ब्लॉक सचिव खेमलता मंडावी ने कहा कि जब तक राज्य सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है, हमारा यह आंदोलन जारी रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news