बस्तर

मेकाज में मनाया गया एंटोनी वान ल्यूवेनहॉक का जन्मदिन
23-Oct-2021 9:55 PM
  मेकाज में मनाया गया एंटोनी वान ल्यूवेनहॉक का जन्मदिन

जगदलपुर, 23 अक्टूबर। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में शनिवार की दोपहर को छत्तीसगढ़ प्रदेश मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट प्रकोष्ठ के द्वारा एन्टोनीवान ल्यूवेनहॉक का जन्मदिन केक काटकर व उनके द्वारा किये गए आविष्कार के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम सर एंटोनी वान ल्यूवेनहॉक के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर व केक काटकर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट डे के चतुर्थ वर्ष को उत्साहपूर्वक छत्तीसगढ़ के समस्त मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट साथियों द्वारा मनाया गया।

इस संबंध में एम एल टी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश कवर ने बताया कि पैथोलॉजी विभाग में माइक्रोस्कोप उपकरण की एक अनिवार्य व महत्वपूर्ण भूमिका होती है, लेबोरेटरी में माइक्रोस्कोप की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए संगठन द्वारा माइक्रोस्कोप के जनक सर एंटोनी वॉन ल्यूवेन हॉक के जन्मदिवस को मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी स्थित डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।

राज्य का प्रथम मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट दिवस 24 अक्टूबर 2018 को मनाया गया था,  इस वर्ष एमएलटी डे का चतुर्थ वर्ष है।

सर एंटोनी वान ल्यूवेनहॉक का जन्म  24 अक्टूबर 1632 को हुआ तथा उनका निधन 26 अगस्त 1723 को हुई, सर एंटोनी वान ल्यूवेनहाक को फादर ऑफ माइक्रोस्कोपी व फादर ऑफ माइक्रोबायोलॉजी कहा जाता है, इनके द्वारा सन 1673 में सर्वप्रथम माइक्रोस्कोप का अविष्कार किया गया, पूरे जीवनकाल मे 250 माइक्रोस्कोप का निर्माण किया गया।सर एंटोनी वान ल्यूवेनहाक द्वारा माइक्रोबायोलॉजी के क्षेत्र में खोज करते हुए बैक्टेरिया के प्रमुख आकार की जानकारी दी, इनके द्वारा अन्य महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी खोज की गई तथा अपने खोजों को रॉयल सोसायटी ऑफ लंदन के सम्मुख प्रस्तुत की।

इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ टिंकू सिन्हा, डॉ. नवीन दुल्हानी, डॉ के एल आजाद, डॉक्टर संदीप  के अलावा उप प्रांताध्यक्ष ओम प्रकाश उइके, वरिष्ठ सलाहकार माखन लाल सोरी, भजन लाल कश्यप, हीरालाल मंडावी, रोहित साहू, धनसिंह सेन, श्रीमती लिली मिंज, आनंद कंवर, प्रमोद कुंजाम, योगेश दोहरे, सुकीर्ति पांडे, अंजु साहू, डाली आलहा, हरीश दीवान, अरुण मेश्राम व काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news