सरगुजा

राष्ट्रीय महामंत्री अमीर चंद को श्रद्धांजलि, किया याद
23-Oct-2021 10:09 PM
 राष्ट्रीय महामंत्री अमीर चंद को श्रद्धांजलि, किया याद

संस्कार भारती जिला कार्यकारिणी की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 23 अक्टूबर। कला एवं साहित्य के प्रति समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती छत्तीसगढ़ जिला सरगुजा की बैठक प्रांत महामंत्री हेमंत माहुलकर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई।

सर्वप्रथम संस्कार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री अमीर चंद के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें दीप प्रज्वलित कर सभी ने छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर व नमन किया।

प्रांत महामंत्री माहुलकर एवं सरगुजा अध्यक्ष आनंद सिंह यादव ने कहा कि सरल एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी अमीर चंद ने संगठन के विभिन्न पदों पर रहते हुए अपने दायित्व को पूरा लगन ओर कर्मठता के साथ निर्वहन किया। कला- साहित्य और भारती सांस्कृति के संरक्षण के प्रति समर्पण अतुलनीय था। उनके निधन देश व समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। वे सभी के प्रेरणा स्त्रोत हंै।

बैठक में उपस्थित सभी साहित्यकार, संगीतकार, रचनाकारों ने अपने अपने विधाओं में पुनम दुबे, प्रकाश कश्यप, अर्चना पाठक, संतोष दास, राजनरायण द्ववेदी, सुधीर राणा गोपाल पांडेय, एवं सभी लोगों ने प्रस्तुति दी। सरगुजा अध्यक्ष आनंद सिंह यादव ने कहा कि सरगुजा क्षेत्र में कलाकारों, संगीतकारों, साहित्यकारों,  कवियों, रचनाकारों, चित्रकलाओं, वाध्ययंत्रों, फिल्म निर्माण एवं अन्य कलाओं से परिपूर्ण व काफी लोग है एवं रूचि रखते हैं। इस संगठन द्वारा सभी कलाओं के कलाकारों को जोडक़र उन्हें सम्मानित करते हुए आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

 सरगुजा अध्यक्ष आनंद सिंह द्वारा अम्बिकापुर में शीघ्र एक्टिंग क्लास खोले जाने हेतु प्रांत महामंत्री माहुलकर के समक्ष प्रस्ताव रखे, जिस पर माहुलकर द्वारा आगामी प्रांतीय बैठक में इस प्रस्ताव को पूरा कराने का आश्वासन दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news