दुर्ग

शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी-ताम्रध्वज
24-Oct-2021 4:45 PM
शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी-ताम्रध्वज

मरोदा में गोंडवाना भवन का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 24 अक्टूबर।
मरोदा टैंक  रिसाली के वार्ड 14 में नवनिर्मित गोण्डवाना भवन का लोकार्पण गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू थे।
गृहमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ सस्कार जरूरी है। इस भवन में बैठकर समाजिक समरसता की चर्चा हो। रजनीति से अच्छा समाजिक क्षेत्र होता है, जिसमें सभी मिल बैठकर समाज के विकास की चर्चा करते है। सभी समाज मिलकर ही समाजिक समरसता का विकास करते है। गृह मंत्री के द्वारा इस अवसर पर समाज के लिये शौचालय निर्माण हेतु 2 लाख व महिलाओं के समृद्धि हेतु 50 हजार अनुदान देने घोषणा की।

उन्होंने आगे कहा कि मात्र साल में रिसाली को निगम का दर्जा दिया गया है। यहां के 40 वार्ड में 60 करोड़ के काम हो चुके है। रिसाली में सरकारी कालेज खुल चुका है। अब शीघ्र ही तीस बिस्तर अस्पताल खुलेगा। जिसमें मरीजों का ईलाज निशुल्क होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोंडवाना समृद्धि समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार कंगाली ने की। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जनो का मोमेंटौ, श्रीफल व शाल प्रदान करके सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के  विशिष्ट अतिथि पुरानिक उईके (अध्यक्ष-केन्द्रीय गोंडवाना संघ भिलाई) डॉ. यशेश्वरी धु्रव (सां. सचिव-के. गोड़ महा. धमधागढ़)  श्रीराम धु्रव (पूर्वअध्यक्ष-गोंडवाना समृद्धि समिति रिसाली) थे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से छग कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेन्द्र साहू, मीना राज, निर्मला कंगाली, भुनेस्वरी उइके,  महासचिव राजेश ठाक़ुर, पूर्व पार्षद चन्द्रभान ठाक़ुर, यतीस साहू, बृजमोहन सिह, मुकुंद भाऊ, डीआर नागवंशी, के.पी. धु्रव, के. आर. उइके, रामजी ठाकुर, बी.एस. ठाकुर, मन्नूलाल ठाकुर, चम्पू ठाकुर, जागेश्वर उइके, बीबी सूर्यवंशी, पंचराम नेताम, खिलावन सिंह धु्रव, एन. आर. गंगराले संगीता सिह, कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन ममता धु्रव ने किया। आभार प्रदर्सन मिनेस ठाक़ुर ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news