महासमुन्द

देवी-देवताओं के चित्र वाले पटाखा बेचते मिले, तो लाइसेंस निरस्त
24-Oct-2021 5:43 PM
देवी-देवताओं के चित्र वाले पटाखा बेचते मिले, तो लाइसेंस निरस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 अक्टूबर।
विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दुकानों में हिन्दू देवी-देवताओं के चित्र वाले पटाखे की बिक्री पर रोक लगाने महासमुंद तहसीलदार, कोतवाली थाना प्रभारी, नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।

 नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकार ने पदाधिकारियों को भरोसा जताया है कि पटाखा व्यापारियों से अपील की जाएगी कि वे ऐसे पटाखे बिल्कुल भी न बेचें। पटाखा व्यवसायी देवी-देवताओं के चित्र वाले पटाखे बेचते मिलते हैं, तो पटाखा लाइसेंस निरस्त के साथ पटाखा जब्ती की जाएगी। इसके अतिरिक्त संबंध व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी कराई जाएगी।
विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि आगामी दिपावली त्यौहार के चलते शहर की विभिन्न जगहों पर संचालित दुकानों में हिन्दू देवी देवताओं के चित्रों वाले पटाखे खुलेआम बिक रही है, जिसमें लक्ष्मी पटाखे, कृष्णा बम आदि शामिल हंै। इन सबसे हमारी आस्था जुड़ी है। यह कृत्य धारा 295(ं।) के तहत धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का उल्लंघन है जो कि दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है।

इस दौरान अखिलेश लुनिया जिला मंत्री, छबीराम सिन्हा, जिला सुरक्षा प्रमुख, गुडडा सिन्हा जिला प्रचार प्रमुख, ईवन साहू जिला संयोजक, पंकज चन्द्राकर, जिला उपाध्यक्ष, धनेन्द्र चन्द्राकर, जिला सहमंत्री, कान्हा प्रधान नगर संयोजक,दानेश्वर सिन्हा, आनंद साहू, जगन्नाथ छुरा, सुमन शेन्द्रे, राहूल सोनी, मनोज साहू, नरेश नायक, प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news