सरगुजा

रोजगार मेले में 409 पदों के लिए युवाओं ने दिए आवेदन
24-Oct-2021 9:35 PM
रोजगार मेले में 409 पदों के लिए युवाओं ने दिए आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 24 अक्टूबर। जिला रोजगार अधिकारी ललित पटेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 अक्टूबर को सरगुजा जिले के लुंड्रा विकासखंड में संकल्प परियोजना भारत सरकार के अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

 मेले में 6 नियोक्ताओं ने भाग लिया एवं 409 विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए थे। प्राप्त आवेदन पत्रों की छंटनी के पश्चात प्रतिभागी साक्षात्कार सम्मिलित हुए। जनपद पंचायत भवन में आयोजित रोजगार मेले में लुण्ड्रा क्षेत्र के स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या उत्साह के साथ उपस्थित हुए।

छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए जिले के ग्रामोद्योग विभाग, श्रम विभाग, जिला अन्तव्यवसायी विभाग, रोजगार कार्यालय, कौशल विकास विभाग इत्यादि के अधिकारीगण उपस्थित थे। लोगों के स्व-रोजगार एवं मार्गदर्शन के लिए लुंड्रा विकासखण्ड के विधायक डॉ. प्रीतम राम, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, जनपद अध्यक्ष गंगा प्रसाद, जिला पंचायत के सीईओ  विनय कुमार लंगेह, जनपद पंचायत लुण्ड्रा के सीईओ संजय दुबे एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news