बस्तर

वेतन विसंगति को ले आबकारी मंत्री से मिले डीएमएफटी कर्मी
24-Oct-2021 9:50 PM
 वेतन विसंगति को ले आबकारी मंत्री से मिले  डीएमएफटी कर्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 24 अक्टूबर। जगदलपुर प्रवास पर आये आबकारी मंत्री से मिलने रविवार को डीएमएफटी स्टाफ सर्किट हाउस पहुंचे, जहां 3 माह से वेतन न मिलने और हो रही परेशानी के बारे में अवगत कराया गया। जिस पर आबकारी मंत्री में आश्वस्त करते हुए मंगलवार तक वेतन मिलने की बात कही।

 रविवार को  छग प्र स्वा कर्म संघ जिला बस्तर जिलाध्यक्ष अजय सिंह परिहार के नेतृत्व में डीएमएफटी के अंतर्गत पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों के लंबित वेतन भुगतान के संबंध में कवासी लखमा, प्रभारी मंत्री बस्तर जिला से मिलकर चर्चा की गई। संघ की मांग को गंभीरतापूर्वक लेते हुए तत्काल  कलेक्टर बस्तर से चर्चा करने पर बताया गया कि मंगलवार तक समस्त अधिकारी/कर्मचारियों  का वेतन भुगतान कर दिया जाएगा। कवासी लखमा के द्वारा आश्वस्त किया गया कि बुधवार तक वेतन न मिलने पर  दूरभाष पर सूचना देने की बात कही।

 ज्ञापन देने हेतु संभागीय अध्यक्ष अनिल बडक़स, उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिंह, जिला संयोजक नेत्र सहा.अधिकारी प्रकोष्ठ हनुमंत राव, महारानी अस्पताल इकाई अध्यक्ष लक्ष्मी ताडिया, महारानी अस्पताल सचिव नीरज कुमार, अंकुश, भीकम साहू, एवम डी एम एफ टी के समस्त कर्मचारी सुशीला, सुष्मिता, शकुंतला, रीना, रोशन,  मोती, अमर दास, डुमर, सुषेण, अर्जुन, सुजाता ,श्रद्धा, आकृति, हरेन दर्शिका, चामसिंह, लता, राजेश, कविता, बिंदिया,कामेश्वरी, दीपमाला, दिलीप काशिआ मसीह आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news