दुर्ग

कारोबारीहमेशा रखें सीसीटीवी कैमरा चालू
25-Oct-2021 5:02 PM
कारोबारीहमेशा रखें सीसीटीवी कैमरा चालू

   शहर के बीच बाजारों में पटाखे की दुकानें लगाने की अनुमति नहीं होगी   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 अक्टूबर।
रविवार को सीएसपी कार्यालय में निगम एवं पुलिस प्रशासन एवं व्यापारियों की संयुक्त बैठक ली गई। बैठक में व्यापारी संघ का भी सुझाव लिया गया। व्यापारियों को सीसी कैमरा को भी हमेशा चालू हालत में रखने कहा गया है।

निगमायुक्त हरेश मंडावी, एसडीएम विनय पोयम एवं सीएसपी जितेंद्र यादव ने दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए शहर में बेहतर किए जाने हेतु चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं फुटकर व्यापारी संघ की बैठक ली गई।

शहर में बेहतर पार्किंग व्यवस्था हेतु पसरा व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को गंज मंडी खाली जगह में पसारा लगाने हेतु जगह सुरक्षित करने का निर्णय लिया गया है। इंदिरा मार्केट पार्किंग स्थल को खाली कराया जाएगा, जिसमें कुछ पसरा वालों को बैठने की व्यवस्था की जाएगी, इसके अतिरिक्त व्यापारियों के पार्किंग के लिए कस्तूरबा बाल मंदिर महात्मा गांधी स्कूल तथा पुलिस ग्राउंड का चयन किया गया है।

आम जनता के पार्किंग के लिए टीवी अस्पताल तकिया पारा ग्राउंड एवं शनिचरी बाजार पुराना निगम कार्यालय में व्यवस्था की जा रही है। पार्किंग नि.शुल्क रहेगी। व्यापारियों को मार्केट में सामान परिवहन करने हेतु प्रात: 10 बजे से पूर्व का समय नियत किया गया है। दुकानदारों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि कोई भी व्यापारी अपने दुकान के बाहर बरामदे में सामान न निकाले। जिस पर व्यापारी संघ द्वारा निगम प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को पूरा-पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है।

बैठक में यातायात सीएसपी गुरजीत सिंह, प्रभारी सिटी कोतवाली थाना, प्रभारी मोहन नगर थाना, बाजार नोडल अधिकारी प्रकाश थवानी, बाजार अधिकारी थानसिंह यादव, जनसम्पर्क अधिकारी और अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एवं ईश्वर वर्मा, चेम्बर्स आफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश साखंला मंत्री अशोक राठी चेयरमैन पवन बडज्यात्या दुर्ग जिला ईकाई अघ्यक्ष प्रहलाद रूंगटा उघोग चेम्बर्स प्रदेश अध्यक्ष संजय चौबे मोहम्मद, राजू उजाला, अजय शर्मा, राजीव अग्रवाल, जितेन्द्र कश्यप, बहादुर अली थरानी, मेहंदी भाई, पियुश देशलहरा, आदि मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news