दुर्ग

मेगा लीगल सर्विस कैंप में हितग्राहियों को प्रमाण पत्रों का वितरण
25-Oct-2021 5:13 PM
मेगा लीगल सर्विस कैंप में हितग्राहियों को प्रमाण पत्रों का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 अक्टूबर।
नगर पालिक निगम डाटा सेंटर सभागार में जिला एवं सत्र न्यायाधीश और विधिक सहायता प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निगम के प्रमुख योजनाओं से जुड़े अधिकारियों द्वारा हितग्राहियों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम के जिला सत्र न्यायालय की न्यायाधीश गंगा पटेल,  सविता सिंह ठाकुर एवं निगमायुक्त हरेश मंडावी ने डाटा सेंटर सभागार में आयोजित जिला स्तरीय  लीगल सर्विस कैंप में सभी हितग्राहियों को बारी-बारी से प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।

निगमायुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि शासन के योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रधान मंत्री आवास योजन मोर मकान मोर चिन्हारी, जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र, हितग्राहियो को निगम के विभाग के अंतर्गत संचालित सेवाएं जैसे की भवन अनुज्ञा, गुमास्ता लाइसेंस, जन्म प्रमाण पत्र पेंशन एवं मृत्यु प्रमाण पत्र आदि का वितरण भी चयनित आठ से दस हितग्राहियों को किया गया। डाटा सेंटर सभागार के शिविर स्थल पर हितग्राहियों को प्रमाण पत्र या स्वीकृति पत्र भी वितरण किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में नोडल अधिकारी राजेश पांडेय, बाजार एवं नोडल अधिकारी प्रकाश चंद थावनी,जनसम्पर्क अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, बाजार अधिकारी, थानसिंग यादव, प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी नारायण यादव, ईश्वर वर्मा, चंदन मन्हारे के अलावा सुडा पदस्थ विषय विशेषज्ञ प्रीतेश वर्मा, दीपक संचेती और आशुतोष ताम्रकार, संजू जाटव उपस्थित थे।
हितग्राहियों को मिला प्रमाण पत्र,प्रधानमंत्री आवास योजना,मोर जमीन मोर चिन्हारी के हितग्राही सरोज ठाकुर,प्रेमिन ठाकुर,जमुना हरपात,सरस्वती ठाकुर,पूजा ठाकुर,निर्मला साहू,आरती ठाकुर,सागर यादव, गुमास्ता लायसेंस के हितग्राही रुद्र इंटरप्राइजेस,पूनम यादव,ब्राइट बुक डिपो सेवती यदु,क्वलिटी बैग हाउस,सन्नी,जीके ट्रेंड्स हीरालाल,कान्हा फ्रुण्ड जोन, काजल कुकरेजा,साई नाथ किराना,हेमन्त राठी, जन्म प्रमाण पत्र के हितग्राही,जहान्वी साहू,दिव्या विश्वकर्मा,नित्यंश बेलचंदन,भविया पमनानी, मृत्य प्रमाण पत्र के हितग्राही जोहरा खातून,होरीलाल कसार, मनोज मैथल क्षेत्रीय,अनुसुइया बाई ढीमर समेत प्रेम सिंह नेताम के अलावा पेंशन एवं प्रमाण पत्र आदि का वितरण किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news