जान्जगीर-चाम्पा

कोरोना वॉरियर्स का नगर मंडल भाजपा ने किया सम्मान
25-Oct-2021 6:14 PM
कोरोना वॉरियर्स का नगर मंडल भाजपा ने किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती,  25 अक्टूबर। 
भारत सरकार ने 100 करोड़ के ऐतिहासिक कोरोना वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल किया। इसी खुशी में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल इकाई के द्वारा कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे स्वच्छता दीदियों एवं स्वच्छता मित्रों का सम्मान पुष्प भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचकर किया गया।

भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल की अगुवाई में स्वच्छता दीदियों के सम्मान के अवसर पर पूर्व जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रामअवतार अग्रवाल ने कहा कि जब पूरा विश्व कोरोना संकट से जूझ रहा था, तब भारत जैसे विशाल जनसंख्या वाले देश में इससे  निपटने के लिए अपने दृढ़ इच्छाशक्ति के लिए पहचाने जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीनेशन कार्य के साथ-साथ अन्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पूरे भारतवासियों के सहयोग से इस जंग को जीतने में लगभग कामयाबी हासिल की।

उन्होंने आगे कहा कि देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूर्ण होने पर आज स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया जा रहा है, इन्होंने विपरीत परिस्थिति में देश के लिए कार्य कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल इकाई के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे सभी लोगों का सम्मान किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि 100 करोड़ वैक्सीनेशन की उपलब्धि हमें  कोरोना वॉरियर्स के त्याग तपस्या एवं बलिदान के कारण प्राप्त हुई है, हमें आगे अभी सावधानी बरतनी है, जिससे यह जंग हम पूरी तरह से जीत सके।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका सक्ती धनंजय नामदेव नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित अग्रवाल नगर मंडल महामंत्री अमन डालमिया युवा मोर्चा पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय कश्यप किसान मोर्चा के संयोजक प्रेमेंद्र ठाकुर रंजन सिंहा गोविंद निराला एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वैक्सीनेशन सेंटर एवं थाना पहुंचकर किया सम्मान
भाजपा नगर मंडल इकाई द्वारा 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूर्ण होने के उपलक्ष्य में श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार समुदायिक भवन वैक्सीनेशन सेंटर में उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ स्वाति टोप्पो, निकिता जांगड़े, नीलिमा चंद्रा, संध्या सरकार, चन्द्र किशोर साहू को पुष्प भेंट कर सम्मानित किया, वहीं भाजपा के जनप्रतिनिधियों के द्वारा सक्ती थाना पहुंचकर वहां उपस्थित उपनिरीक्षक नवीन पटेल एवं थाने के समस्त स्टाफ को सम्मानित किया।

इस अवसर पर  कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर चुके  नवीन पटेल एवं समस्त स्टाफ  ने भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news